
अवैध खनन पर रोक के लिए माइंस निदेशक के सख्त निर्देश, निदेशक बोले…
खनन क्षेत्रों में होगा व्यापक पौधारोपाण: निदेशक, माइंस
अवैध खनन प्रोन क्षेत्र में डेलीनियेशन कार्य को प्राथमिकता
अवैध खनन क्षेत्रों में माइनिंग ब्लॉक्स तैयार होने से रुकेगा अवैध खनन
माइनिंग क्षेत्रों में व्यापक पौधारोपण की आवश्यकता प्रतिपादित-निदेशक खान भगवती कलाल
उदयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेषक भगवती प्रसाद कलाल ने अवैध खनन प्रोन क्षेत्र में डेलीनियेशन के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन क्षेत्रों में माइनिंग ब्लॉक्स तैयार होने से इनकी नीलामी की जा सकेगी और इससे अवैध खनन पर प्रभावी रोक लग सकेगी। अवैध खनन प्रोन क्षेत्र के 10 प्लॉट ऑक्शन के लिए तैयार होकर आ भी गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया है और मानसून सीजन में खनन क्षेत्रों में व्यापक पौधारोपण करवाया जाना है।
वैध खनन को बढ़ावे से ही अवैध खनन पर रोक संभव
निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल वीसी के माध्यम से प्रदेश के माइनिंग अधिकारियों से रुबरु हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वैध खनन को बढ़ावा देकर ही अवैध खनन पर कारगर रोक संभव है। इसके लिए फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन वाले क्षेत्रों में ऑक्शन के लिए प्लाट तैयार करने के कार्य को वरियता देनी होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पौधारोपण के लिए स्थान का चिन्हीकरण कर पौधारोपण करवाये। कलाल ने कहा कि खान सचिव आनन्दी ने खनन कार्य पूरा हो चुकी खानों को चिन्हित कर प्रत्येक जिलें में इस तरह की कम से कम एक खनन क्षेत्र को में आवश्यक कदम उठाते हुए सघन पौधारोपण करवाएं।
-ई-फाइलिंग सिस्टम अपनाने और निस्तारण समय न्यूनतम स्तर पर लाने के निर्देश
कलाल ने माइनिंग विभाग के सभी कार्यालयों की फाइलों को ई फाईल के रूप में तैयार कराने के निर्देश दिए और पत्रावलियों का निस्तारण ई फाइलिंग सिस्टम से करते हुए निष्पादन समय को न्यूनतम स्तर पर लाने को कहा। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों का समय पर जबाव तैयार कर भिजवाने, मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल व महत्वपूर्ण पत्रों के तय समय में निस्तारण पर जोर दिया। उन्होेंने लंबित खनिज रियायतों के विचाराधीन प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
टीए निदेशक खान देवेन्द्र गौड़ ने कार्यालय वार प्रगति की जानकारी दी।
84 हजार पौधा रोपण करेगा माइंस विभाग
अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर बीएस सोढ़ा व एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत ने बताया कि जयपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनू, दौसा, टोंक, नीम का थाना और कोटपुतली में 84 हजार पौधारोपण की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर, अलवर, झुन्झुनू, सीकर, टोंक के अवैध खनन प्रोन क्षेत्र में 2298 हैक्टेयर क्षेत्र में डेलीनियेशन कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में ये अफसर भी रहे मौजूद
वीसी में एडीएम एमपी मीणा व पीआर आमेटा, कमलेश्वर बारेगामा व फील्ड में कार्यरत अतिरिक्त निदेशक माइनिंग, एसएमई, एमई और एएमई स्तर, एसएमई सतर्कता प्रताप मीणा, जयपुर एमई श्याम कापड़ी आदि अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
TAGS @BhajanlalBjp@CMRajasthan@govtofrajasthan@narendramodi#@ashokgehlot51#@SachinPilot#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabha#udaipurDIPR rajasthanDusri khabarias associationMines DirectorRajasthan politicsRajasthantourism
