तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 4 श्रद्धालुओं की मौत 150 अधिक घायल…

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 4 श्रद्धालुओं की मौत 150 अधिक घायल…

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के चक्कर में 4 श्रद्धालु पहुंच गए वैकुंठ धाम 

टिकट काउंटर पर आगे लगकर टिकट लेने की होड़ में मची भगदड़, मल्लिका नामक महिला की मौके पर ही हुई मौत

4000 श्रद्धालुओं में से 4 की मौत 150 से अधिक श्रद्धालु हुए घायल 

 

तिरुपति,(dusrikhabar.com)। आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए अलग लाइन लगाने की सुन काउंटर पर खड़े लोगों में मची भगदड़ से 4 श्रद्धालुओं की हुई मौत जबकि भगदड़ में 150  से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। 

रात 11बजे हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6

तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। सूचना मिल रही है कि लोगों के पैरों के नीचे दबने के कारण 150  से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और भी वृद्धि हो सकती है। फिलहाल अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। 

एंबुलेंस की सहायता से जल्द से जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर परिसर में हुए इस हादसे को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा घटना बेहद दुखी कर देने वाली है। सीएम ने अस्पताल में चल रहे घायलों के उपचार को लेकर डॉक्टरों से जानकारी मांगी है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर मौके पर पहुंच पल पल की अपडेट के निर्देश दिए हैं। 

सीएम चंद्रबाबू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दरअसल, सुबह से ही हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी. वैकुंठ द्वार दर्शन दस दिन के लिए खोले गए हैं, जिसके चलते टोकन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं.

मंदिर समिति चेयरमैन कर रहे आपात बैठक 

घटनाक्रम को लेकर मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू फिलहाल आपातकालीन बैठक कर रहे हैं जिसमें घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ ही देर में मंदिर समिति चेयरमैन मीडिया से रूबरू होंगे। 
अपडेट जारी है….
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com