वैदिक पंचांग में क्या है खास आपके लिए आज…

वैदिक पंचांग

जानिए वैदिक ज्योतिषी पूनम गौड से आज कैसा रहेगा आपका दिन?

दिनांक – 09 दिसम्बर 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमन्त ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी पूर्ण रात्रि

यह भी पढ़ें: राजस्थान को बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवॉर्ड…

नक्षत्र – चित्र 10:43 तक त्तपश्चात स्वाति
योग – शोभन 23:37 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
राहुकाल – 09:00 – 10:30 तक
द्विपुष्कर योग – 07:02 से 10:43 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग – 10:43 से 07:03 (10 दिसंबर) तक
सूर्योदय – 07:02
सूर्यास्त – 17:25

दिशाशूल – पूर्व दिशा में

व्रत पर्व – 9 दिसम्बर उत्तपन्ना एकादशी वैष्णव, एकादशी व्रत
10 दिसम्बर प्रदोष
11 दिसम्बर मासिक शिवरात्रि
12 दिसम्बर दर्श अमावस्या

यह भी पढ़ें: वैदिक पंचांग-एकादशी विशेष और आपका आज!

💥 *विशेष – *एकादशी को स्त्री सहवास तथा तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

एकादशी 08 दिसम्बर प्रातः 05:06 से 09 दिसम्बर प्रातः 06:31 तक
व्रत उपवास 09 दिसम्बर 2023 शनिवार को रखा जायेगा।
08 और 09 दिसम्बर दो दिन चावल खाना निषेध।

👉हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है।

राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।

 

यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग के आरोपी लोकेश शर्मा पर सुनवाई 19 दिसम्बर को

👉आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है।

👉एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

👉एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है। एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।

👉जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

स्नान के साथ पायें अन्य लाभ

👉गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है। (अग्निपुराण : २६७.४-५)

यह भी पढ़ें:परिंदों का गांव राजस्थान में, क्या आप जानते हैं?

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com