
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का बड़ा फैसला, अजमेर को फायसागर से पेय जलापूर्ति…!
अजमेर शहर को अब मिलेगा फायसागर से पीने का पानी
देवनानी ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, जलदाय अफसरों को निर्देश
अजमेर। अजमेर शहर (ajmer city) को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा (vidhansabha) अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (vasudev devnani)ने जलदाय विभाग (PheD) को निर्देश दिए। अजमेर शहर में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को देवनानी एक्शन मोड में नजर आए।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
देवनानी ने फायसागर जाकर शहर को मीठे पानी की आपूर्ति करने के लिए मौका मुआयना किया। देवनानी ने फायसागर में फिल्टर प्लांट में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अजमेर शहर को नियमित जलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग के अफसरों को निर्देश दिए।
read also:
सर्किट हाउस में अफसरों की ली बैठक
देवनानी ने गुरुवार को अजमेर शहर एवं अजमेर उत्तर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण बैठक ली। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में देवनानी ने पेयजल आपूर्ति में तत्काल सुधार एवं दीर्घकालिक प्रबंधन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति का खाका ऐसे बनाया जाए ताकि प्रत्येक क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
read also:
भविष्य के हिसाब से योजना बनाने के निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य को देखते हुए योजना तैयार की जाए। इसके लिए अमृत योजना- फेज द्वितीय के तहत पूर्व में तैयार किये गये प्रस्तावों को पुनः तैयार किया जाए और उन्हें शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप पुनः डिजाइन किया जाए।