
…ताकि राजस्थान में पर्यटक बिताएं सुखद और यादगार पल
राजस्थान में चल रहा पर्यटकों के लिए जागरुकता अभियान
बेहतर पर्यटन के लिए विभाग का अभियान, अवैध गाइडों पर कार्रवाई
राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद है और प्रत्येक पर्यटक है हमारा अतिथि-प्रमुख शासन सचिव,पर्यटन, गायत्री राठौड़
जयपुर, 17 फरवरी। प्रमुख शासन सचिव,पर्यटन गायत्री राठौड़ (Gayatri Rathore ) का कहना है कि पर्यटन (Tourist) का सिरमौर राजस्थान (Rajasthan) पर्यटकों की पहली पसंद है। यहां आने वाला प्रत्येक पर्यटक हमारा अतिथि (Atithi) है। उनकी सुरक्षा और उन्हें सहज रखने के लिए राजस्थान में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
पर्यटक राजस्थान से लेकर जाए सुनहरी यादें

गायत्री राठौड़, प्रमुख सचिव पर्यटन
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (diya kumari) की मंशा अनुसार हमारा प्रयास है कि राज्य में आने वाला प्रत्येक पर्यटक यहां यादगार पल बिताकर जाए। इसी भावना के अनुरूप प्रदेश में पर्यटकों व विशेषकर महिला पर्यटकों के साथ सम्मानजनक व संवेदनशील व्यवहार करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है।
Read also:पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार राजस्थान और पर्यटन दोनों के लिए जरूरी
जागरुकता अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा जिसमें जयपुर समेत जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर सहित प्रमुख जिलों के पर्यटन स्थलों पर दुकानदारों, पर्यटक गाइड्स और आमजन को पर्यटकों से संवेदनशील व्यवहार करने का संदेश दिया गया।
Read also:उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर्यटन मंत्रालय में सक्रिय…
क्यूआर कोड स्कैन कर, गूगल फॉर्म पर ऑनलाइन फीडबैक
गायत्री राठौड़ ने बताया कि अभियान के दौरान पर्यटकों को फीडबैक फॉर्म देकर उनकी समस्याओं को जानकर उसे पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह फीडबैक फॉर्म ऑफलाइन होने के साथ ही ऑनलाइन भी है। इस फीडबैक फॉर्म में एक क्यूआर (QR code) कोड है जिसे स्कैन करने पर एक गूगल फॉर्म (Google farm) खुलेगा, जिस पर पर्यटक अपनी शिकायतों के साथ साथ सुझाव दे सकते हैं। पर्यटकों द्वारा इस फीडबैक फॉर्म के जरिए पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता का फीडबैक भी दिया जा सकता है।
Read also:राजस्थान पर्यटन दुनिया में सातवें पायदान पर, ..पंख…
आमेर में लपकागिरी करने पर कार्रवाई

डॉ. रश्मि शर्मा, निदेशक पर्यटन
निदेशक पर्यटन विभाग डॉ. रश्मि शर्मा (Dr. Rashmi Sharma) ने बताया कि शुक्रवार को उपनिदेशक पर्यटन सहायता बल नारायण कुमार बाजिया के नेतृत्व में आमेर में लपकागिरी करते हुए महबूब खान को पड़कर कार्रवाई के लिए आमेर पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि आमेर किला मार्च पर पर्यटक गाइड को चेक करने पर पर्यटक गाइड रतनलाल सैनी के पर्यटक गाइड (tourist guide) संबंधी लाइसेंस (License) की अवधि मार्च 2023 में समाप्त हो गई थी। इसके साथ ही उसे अवैध रूप से पर्यटक गाइड (tourist guide) का काम करते हुए पकड़ा गया, इस पर कार्रवाई के लिए आमेर पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया।
Read also:राजस्थान की संस्कृति-परंपरा से सैलानी होंगे रूबरू, विश्व पर्यटन दिवस आज
आमेर (Amer) गांधी चौक (Gandhi chowk) पर पर्यटक गाइड चरण लाल बुनकर और अभिषेक सिंह शेखावत को आम सड़क पर पर्यटक वाहनों को रुकवाने तथा जबरदस्ती पर्यटक गाइड करते पाए जाने पर दोनों गाइड के लाइसेंस जप्त किए गए।
इसी प्रकार जलमहल (Jalmahal) पर दो नाबालिग बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना चाह रहे थे उनको उपनिदेशक पर्यटन सहायता बल (Tourist police) की ओर से समझाया गया तथा बिना अनुमति के ड्रोन (Dron) ना उड़ने के लिए पाबंद किया