राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में जयपुर के सिद्धांत जायसवाल का परचम

राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में जयपुर के सिद्धांत जायसवाल का परचम

नई दिल्ली में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता

इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में जयपुर के सिद्धांत जायसवाल ने मारी बाजी

रजत पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान


नई दिल्ली, dusrikhabar.com। नई दिल्ली स्थित एपीआरसी (आर्मी पोलो एंड राइडिंग क्लब) में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित CCN कोन कोर क्रॉस कंट्री नेशनल टू-स्टार घुड़सवारी प्रतियोगिता (18 से 21 दिसंबर 2025) में जयपुर के युवा खिलाड़ी सिद्धांत जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक हासिल किया। इस उपलब्धि ने न सिर्फ राजस्थान बल्कि देशभर में घुड़सवारी खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 23दिसम्बर,  बुधवार, 2025

सिद्धांत जायसवाल, घुड़सवारी प्रतियोगिता, CCN कोन कोर क्रॉस कंट्री, इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया, एपीआरसी नई दिल्ली, राष्ट्रीय घुड़सवारी पदक

राष्ट्रीय मंच पर सिद्धांत जायसवाल का दमदार प्रदर्शन

20 वर्षीय सिद्धांत जायसवाल ने अपनी टीम के साथ कड़े मुकाबले में उत्कृष्ट कौशल का परिचय दिया। CCN कोन कोर क्रॉस कंट्री नेशनल टू-स्टार प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि राजस्थान के खिलाड़ी भी घुड़सवारी खेल में किसी से कम नहीं हैं। सिद्धांत पिछले पांच वर्षों से इस खेल में सक्रिय हैं और बीते तीन वर्षों से लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक तालिका में स्थान बनाते आ रहे हैं।

read also:नीरजा मोदी स्कूल केस: बुलिंग पर चुप्पी क्यों? शिक्षा विभाग की भूमिका पर उठे गंभीर सवाल

अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में हो रहा प्रशिक्षण

वर्तमान में सिद्धांत गुड़गांव की जीजी इक्वेस्ट्रियन अकैडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जहां उन्हें कैप्टन सुनील कुमार, कैप्टन भगीरथ चौधरी और दुष्यंत जैसे अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ सिद्धांत इसी अकैडमी में छोटे बच्चों को कोचिंग देकर अपने खेल के खर्च भी निकालते हैं, जो उनके संघर्ष और समर्पण को दर्शाता है।

read also:जयपुर ज्वैलरी शो 2025 का भव्य समापन, 4 दिनों में 46 हजार से ज्यादा विजिटर्स

एशियन गेम्स का सपना और सरकार से सहयोग की उम्मीद

सिद्धांत जायसवाल का सपना है कि वे भविष्य में एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करें। उनका कहना है कि घुड़सवारी अन्य खेलों की तुलना में काफी महंगा खेल है और राजस्थान में इस खेल के लिए सरकारी सुविधाओं का अभाव है। यदि सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ, तो प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य के लिए पदक जीतने की प्रबल क्षमता रखते हैं।

read also:वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा: विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंद पर सेंचुरी जमाई, इस फॉर्मेट के सबसे युवा शतकवीर

गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2022 और एशियन चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

————-

#National Horse Riding, #Siddhant Jaiswal, #Jaipur News, #Equestrian Sports India, #CCN Cross Country, #APRC Delhi, #Rajasthan Sports News, #Asian Games Dream, #Horse Riding Competition, Siddhant Jaiswal, Horse Riding Competition, CCN Con Cor Cross Country, Equestrian Federation of India, APRC New Delhi, National Equestrian Medal

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com