बाड़मेर में वोटिंग के दौरान जूतम-पैजार, जोधपुर में पुलिसकर्मी को पीटा

बाड़मेर में वोटिंग के दौरान जूतम-पैजार, जोधपुर में पुलिसकर्मी को पीटा

निर्दलीय रविंद्र भाटी और कांग्रेस समर्थक भिड़े

जोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई

राजस्थान में अब तक 50.27प्रतिशत हुआ मतदान

 

जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण में अब तक 13 लोकसभा (loksabha election 2024) सीटों पर 52.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों से छिटपुट घटनाओं के अलावा अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा मतदान बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर 60.01फीसदी हो चुका है। अगर हम पहचे चरण की बात करें तो दोपहर 3 बजे तक 41.51प्रतिशत मतदान हुआ। 

जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग चल रही है। एक तरफ जहां बाड़मेर (Barmer) में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी (ravindra bhati) और कांग्रेस (congress) के समर्थकों में जूतम पैजार हुई वहीं जोधपुर (Jodhpur) के पीपाड़ में पोलिंग बूथ का वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल को लोगों ने पीटा। पाली में दो घंटे तक ईवीएम (EVM) बंद हो गई, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, भीलवाड़ा के पुर कस्बे में वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com