अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चौंकाने वाला खुलासा: कैप्टन ने खुद रोकी फ्यूल सप्लाई…!

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चौंकाने वाला खुलासा: कैप्टन ने खुद रोकी फ्यूल सप्लाई…!

महज 2 मिनट में हादसा, विमान था सिर्फ 200 फीट की ऊंचाई पर

कैप्टन सुमीत सभरवाल शांत, को-पायलट क्लाइव कुंदर ने घबराकर पूछा- फ्यूल स्विच क्यों बंद किया?

WSJ रिपोर्ट में दावा- वॉयस रिकॉर्डर से हुआ खुलासा, जांच एजेंसियों की चुप्पी सवालों के घेरे में

अहमदाबाद/दिल्ली ब्यूरो (dusrikhabar.com)। 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के क्रैश में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने फ्लाइट के टेकऑफ के ठीक बाद इंजन की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी थी।

read also:दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव: अमित शाह देंगे युवाओं को बड़ी सौगातें, भाजपा नेताओं की लगेगी क्लास…!

विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और महज दो मिनट बाद, 1:40 बजे क्रैश हो गया। उस वक्त विमान केवल 200 फीट की ऊंचाई पर था। वॉयस रिकॉर्डिंग से यह स्पष्ट हुआ कि को-पायलट क्लाइव कुंदर ने घबराते हुए पूछा—“आपने फ्यूल स्विच कटऑफ पोजिशन में क्यों किया?” इस पर कैप्टन शांत बने रहे।

read also:पूर्व मंत्री सुरेंद्र व्यास का सनसनीखेज दावा, ‘पायलट गहलोत और राहुल व इंदिरा गांधी को लेकर बड़े खुलासे’

कैप्टन सभरवाल के पास 15,638 घंटे और को-पायलट कुंदर के पास 3,403 घंटे का उड़ान अनुभव था, फिर भी हादसे से जुड़ी यह संवाद कॉकपिट के भीतर तनावपूर्ण स्थिति को दर्शाता है।
अमेरिकी जांच एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए WSJ ने इस रहस्य को उजागर किया है। हालांकि भारत की ओर से एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

read also:‘पहलगाम हमले का बदला लो, उन चारों को… असदुदीन ओवैसी का बड़ा बयान’, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सरकार

खबर पर अपडेट जारी है…


Ahmedabad Plane Crash, Air India AI171, Captain Sumeet Sabharwal, Copilot Clive Kunder, WSJ Report, Aircraft Voice Recorder, Fuel Supply Cutoff, Aviation Accident India, DGCA, AAIB, Boeing Crash Investigation,#AhmedabadPlaneCrash, #AirIndiaAI171, #CaptainSumeetSabharwal, #CopilotCliveKunder, #PlaneCrashIndia, #AviationAccident, #FuelCutoffMystery, #CockpitVoiceRecording, #WSJReport, #AAIB, #DGCAIndia, #BoeingCrash, #FlightCrashInvestigation, #AirIndiaNews, #BreakingNewsIndia,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com