
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में गिट्स के 13 विद्यार्थियों का चयन
गिट्स के 13 विद्यार्थियों का देश के नम्बर 01 सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में चयन
Udaipur (Dusrikhabar.com)। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) के बी. टेक. सिविल इन्जिनियरिंग विभाग के 2025 बैच के 13 विद्यार्थियों का चयन केमिस्ट इन्जिनियर ट्रेनी एवं एप्लीकेशन इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर हुआ।
23000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 152.70 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन
संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्नाकुमार ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड भारतीय मल्टीनेशनल कम्पनी हैं, जो ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंकरीट और सफेद सीमेंट की विश्व में 5वीं सबसे बडी निर्माता हैं। कम्पनी 23000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 152.70 मिलियन टन प्रति वर्ष के हिसाब से सीमेंट का उत्पादन कर देश सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रही हैं।
Read Also: मनीषा आमेटा को पीएच.डी की उपाधि
केमिस्ट इन्जिनियर ट्रेनी एवं एप्लीकेशन इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर चयन
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड डॉ. अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि इस कैम्पस इन्टरव्यु के लिए कम्पनी से पधारे ऑफिसियल्स ने लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच. आर. के माध्यम से बी.टेक सिविल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी पंकज सिंह धामी, मितल सोनी, नितिन दाधीच, संजय गुर्जर, मनीष कुमार, सुजल कैथवास, बलवीर मोदी, दीपक कुमार, दिपेश सुथार, दुर्गा शर्मा, हर्ष शर्मा, सुजल खत्री और अंकित कुमार ठाकुर का केमिस्ट इन्जिनियर ट्रेनी एवं एप्लीकेशन इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ है। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ एवं डॉ. मनीष वर्मा ने चयनित विद्यार्थी के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।