राजस्थान में सरस घी 30 रुपए प्रति लीटर महंगा: RCDF ने ‘Saras’ सरस घी के दाम बढ़ाए, अब 581/-

राजस्थान में सरस घी 30 रुपए प्रति लीटर महंगा: RCDF ने ‘Saras’ सरस घी के दाम बढ़ाए, अब 581/-

सरस घी के दामों में फिर इजाफा — राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन का फैसला

पिछले कुछ महीनों में कितनी बार दाम बढ़े? उपभोक्ता परेशान

महँगाई के इस रुझान का कारण: उत्पादन लागत, मांग व सप्लाई चैलेंज

जयपुर,dusrikhabar.com।  राजस्थान में दूध व डेयरी उत्पादों के मूल्य पर लगा “ठहराव” अब टूटा है। राज्य की प्रमुख डेयरी संस्था, Rajasthan Cooperative Dairy Federation (RCDF) ने अपने ब्रांड Saras घी के दाम में 30 रुपए प्रतिलीटर वृद्धि की घोषणा कर दी है। नए तय हुए दामों के बाद सरस घी की कीमत प्रति लीटर ₹ 581 हो गई है।

जीएसटी घटने पर कम हुए थे 37 रुपए प्रतिलीटर

आपको बता दें कि जीएसटी कम होने पर 37 रुपए प्रतिलीटर सरस ने दाम कम किए थे जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर 30 रुपए प्रतिलीटर दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को लग रहा है कि फिर महंगाई की मार पड़ रही है।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 28 अक्टूबर, मंगलवार, 2025…

उपभोक्ता जता रहे नाराजगी

इस कदम से उपभोक्ताओं में खासी नाराज़गी देखने को मिल रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में घी की कीमतों में कई चरणों में वृद्धि की गई है और अब यह बढ़ोतरी महँगाई के नए संकट के संकेत भी दे रही है।

read also:ताजा अपडेट… जयपुर के मनोहरपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई बस में लगी आग, 2 मजदूरों की मौत ,10 से ज्यादा झुलसे

दाम बढ़ने का सिलसिला और उपभोक्ताओं पर असर

RCDF की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, Saras घी के दामों में हाल ही में फिर ₹ 30 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके पहले भी पिछले महीनों में चरणबद्ध तरीके से मूल्य वृद्धि की गई थी। उदाहरण के तौर पर, अगस्त 2025 में RCDF ने प्रति लीटर ₹ 20 तक की बढ़ोतरी की थी।

read also:चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का बढ़ता खतरा: आंध्र से ओडिशा तक हाई अलर्ट, 110 KM/H की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

उपभोक्ता अब इस “घरेलू बजट पर बड़ा असर” महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरस घी मंहगा हुआ है और इसके विकल्प सीमित हैं। विशेषकर त्योहार के मौसम में घी की मांग बढ़ने के कारण यह बढ़ोतरी और गंभीर हो गई है। 

read also:

——— 

Ghee price hike 2025, Saras Ghee price Rajasthan, RCDF Saras Ghee price, Dairy product inflation Rajasthan, Why did ghee become expensive, #Saras_Ghee, #RCDF, #Ghee_price, #Rajasthan_inflation, #Dairy_products, #Ghee_inflation, #Ghee_price2025, #India_Ghee_price,


CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com