
नाहरगढ़ स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट पर सरस डेयरी की शुरुआत
RTDC कॉन्क्लेव 2024 में पहुंचे सैंकड़ों ब्लॉगर्स, वेबसाइट्स और इन्फ्लूएंसर्स
नाहरगढ़ पर मौसम ने करवाया आज हम ऊपर आसमां नीचे का सा एहसास
नाहरगढ़ स्थित पड़ाव पर RTDC व जयपुर डेयरी के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुआ सरस पार्लर
जयपुर। गुरूवार को जयपुर शहर के नाहरगढ़ स्थित पड़ाव रेस्टोरेन्ट पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RDTC) की ओर से कॉन्क्लेव 2024″ (Conclave 2024) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पड़ाव कैफेटेरिया (Padav Cafeteria) पर आरटीडीसी और जयपुर डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में सरस पार्लर का भी उद्घाटन जयपुर डेयरी की सीएमडी सुषमा अरोड़ा (Jaipur Dairy CMD Sushma Arora) और आरटीडीसी की एमडी अनुपमा जोरवाल (RTDC MD Anupama Jorwal) ने किया गया। इस अवसर पर शहर में ऊंटनी के दूध (camel milk) के पाऊच भी बिक्री के लिए भी उपलब्ध करवाए गए।
Read also:राजस्थान के इन IPS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज
कॉन्क्लेव में आरटीडीसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं गौरव पूर्ण यात्रा के बारे में एवं साथ ही साथ प्रमुख होटल्स के बारे में भी दस शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई।
आरटीडीसी की अन्य यूनिट्स में भी स्थापित किए जाएंगे सरस पार्लर

सुषमा अरोड़ा, सीएमडी जयपुर डेयरी
इस अवसर पर जयपुर डेयरी की सीएमडी सुषमा अरोड़ा ने आरटीडीसी की एमडी अनुपमा जोरवाल का आभार जताते हुए कहा आरटीडीसी द्वारा सरस पार्लर को जगह देने के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जयपुर डेयरी सहकारिता के उद्देश्यों को पूरा करता है।
अरोड़ा ने कहा कि आरटीडीसी के हाथ मिलाकर सरस डेयरी को खुशी है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा की आरटीडीसी की अन्य यूनिट्स में भी सरस पार्लर स्थापित किए जाएं।
Read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जाएिन वैदिक पंचांग से…?
आरटीडीसी कर रहा पर्यटकों को बढ़ावा देने का प्रयास
इस अवसर पर जोरवाल ने कहा आरटीडीसी दशकों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि यूट्यूबर्स औऱ ब्लागर्स का मनोबल बढ़ाया औऱ कहा कि उनके मन की बात को उचित प्लेेटफॉर्म पर रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आरटीडीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जोरवाल ने कहा कि आने वाले समय में आरटीडीसी नए कवलर में प्रदेश में पर्यटकों को बढ़ावा देते हुए पधारो म्हारे देश की परिकल्पना को साकार करेगा।
Read also: कॉन्क्लेव 204 की तैयारियां
जयपुर में खुलेंगे सरस के पिंक पार्लर
जयपुर सरस डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि गुलाबी नगरी जयपुर में हैरिटेज लुक के साथ हमारी 50 सरस पार्लर जयपुर की बेहतरीन लोकेशन पर खोलने की प्लानिंग है। जिससे लोगों को सरस के शानदार प्रोडेट्स आसानी से मिल सके।
फौजदार ने बताया कि आज शहर की सबसे ऊंची जगह पड़ाव में खोलने के बाद अब शहर में लोगों के बीच सरस करीब 50 सरस पार्लर खोलने की तैयारी कर रहा है। होटल तीज, जेडीए, नगर निगम, बड़े अस्पताल जैसे कई अन्य स्थानों पर संभावनाएं तलाश रहे हैं, इन सभी जगहों पर भी जयपुर सरस डेयरी सरस पार्लर स्थापित करेगा।
Read also: धुलंडी उत्सव खासा कोठी में
कान्क्लेव में ब्लॉगर्स व यूट्यूबर्स औकर सोशल मीडिया से खास बातचीत
इस कॉन्कलेव में प्रदेशभर से आए ब्लॉगर्स व यूट्यूबर्स औकर सोशल मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्हें एक मंच प्रदान किया गया। ब्लागर्स व यूट्यूबर्स ने इस अवसर अपने मन की बात कहते हुए अपने सुझाव व समस्याएं बताई। सभी ब्लॉगर्स व यूट्यूबर्स ने एक समवेत स्वर में उन्हें मंच देने के लिए आरटीडीसी का आभार जताया। यूट्यूबर्स और ब्लागर्स ने कहा कि आरटीडीसी के इस आयोजन में ऐसा लग रहा है कि आज हम ऊपर आसमां नीचे।
पड़ाव के महाप्रबंधक भगत सिंह गुर्जर हुए सम्मानित

भगत सिंह गुर्जर, महाप्रबंधक, पड़ाव
आरटीडीसी कॉन्क्लेव 2024 के मंच का संचालन आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर आरटीडीसी कार्मिकों का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी सम्मान किया गया।
राजस्थान ट्यूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की एमडी अनुपमा जोरवाल ने नाहरगढ़ स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट के महाप्रबंधक भगत सिंह गुर्जर सहित कई अन्य कार्मिकों को शानदार परफोर्मेंस के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जोरवाल ने सभी सम्मानित और RTDC के अन्य कार्मिकों की हौसला अफजाई भी की। उन्होंने कहा कि जयपुर सहित प्रदेभर में 10 से अधिक RTDC के रेस्टोरेंट अभी अच्छा काम कर रहे हैं।