सचिन पायलट दिल्ली में, कांग्रेस के दिग्गज जयपुर में

सचिन पायलट दिल्ली में, कांग्रेस के दिग्गज जयपुर में

रंधावा सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी रहेंगे मौन सत्याग्रह में मौजूद

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ है प्रदर्शन

जयपुर। प्रदेश में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली में सब ठीक है के संदेश के साथ बैठक से बाहर निकले नेताओं में सचिन पायलट भी काफी खुश नजर आ रहे थे। मीडिया में बयान भी आया कि मिलकर लड़ेंगे इतिहास बनाएंगे और जो आलाकमान कहेगा उस पर मिलकर काम करेंगे। लेकिन किसी ने ये नहीं बताया कि आखिर पायलट कैसे माने।

जानकार सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट और केवी वेणुगोपाल की चर्चा से पहले पायलट राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिल चुके थे और शायद वहीं से उन्हें कुछ बड़ा होने का संकेत मिला तो वे बैठक में शामिल भी हुए और बाहर मीडिया और कार्यकर्ताओं के सामने खुशी जाहिए की।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से पायलट दिल्ली में बैठे हैं और प्रदेश की राजनीति में कुछ ज्यादा सक्रिय भी नहीं हैं इन दिनों ट्विटर पर भी पायलट के कमेंट्स नहीं हैं अन्यथा पार्टी में पायलट की सक्रिय राजनेता के रूप में पहचान है। सूत्रों की मानें तो उन्हें फिलहाल महासचिव या किस बड़े राज्य की जिम्मेदारी राजस्थान के साथ साथ सौंपी जा सकती है।

फिलहाल तो बुधवार को जयपुर में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह होना है जिसमें राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने का विरोध किया जाएगा। शहीद स्मारक पर होने वाले इस प्रदर्शन में सुखजिंदर रंधावा, डोटासरा, पायलट, प्रतापसिंह खाचरियावास, महेश जोशी, सहित तमाम मंत्री, विधायक ओर कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com