राजस्थान के सरकारी खजाने में आए 932 करोड़ रुपए …!

राजस्थान के सरकारी खजाने में आए 932 करोड़ रुपए …!

आचार संहिता लागू होने के बाद से राजस्थान में रिकॉर्ड जब्ती

1 मार्च से अब तक पकड़ी 932 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री

4 जिलों में 40 करोड़, 9 जिलों में 30 करोड़, 13 जिलों में 20-20 करोड़ से अधिक मूल्य की वस्तुएं, नकद राशि जब्त

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में 932.41 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

Read also : 92विधानसभा सीटों बढ़ा मतदान % 18-19वर्ष के 60% युवाओं ने किया मतदान

 

प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने में हो सकता था इनका प्रयोग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं। 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 4 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक, 9 जिलों में 30-30 करोड़ रुपये और 13 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है।

 

Read also :राजस्थान सहित 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान… गहलोत, वसुंधरा की प्रतिष्ठा…

 

जिला वार जब्ती (राशि करोड़ रुपये में):

जोधपुर : 47.03
चूरू : 43.08
गंगानगर : 41.92
भीलवाड़ा : 40.11
जयपुर : 39.18
पाली : 39.10
डूंगरपुर : 38.53
दौसा : 36.75
उदयपुर : 36.25
बाड़मेर : 36.21
झुंझुनूं : 34.74
बीकानेर : 32.97
चित्तौड़गढ़ : 32.44
अलवर : 29.78
टोंक : 29.50
प्रतापगढ़ : 29.43
नागौर : 27.96
हनुमानगढ़ : 25.32
बांसवाड़ा : 24.94
कोटा : 23.43
जालोर : 22.45
धौलपुर : 22.28
राजसमंद : 22.23
अजमेर : 21.91
सिरोही : 20.84
झालावाड़ : 20.49

90 लाख की फ्रीबीज भी जब्त

गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये नकद, 131.69 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 45.72 करोड़ रुपये स्व अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 662.73 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

 

Read also : “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

 

संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com