
यूपीएससी के नक्शे-कदम पर आरपीएससी!
आरपीएससी ने जारी किया आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर
अगले वर्ष 76 परीक्षाएं आयोजित करवाएगा आरपीएससी
जयपुर। राजस्थान में पहली बार ऐसा मौका है जब आरपीएससी ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी किए हैं। दरअसल राजस्थान में अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं को लेकर आरपीएससी ने दिसम्बर 2022 तक आरपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परिक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। गौरतलब है कि यह कैलेंडर RPSC के कार्यों के निष्पादन के तरीकों में और पारदर्शिता लाएगा , साथ ही इस कैलेंडर के जारी होने से सरकार युवाओं के लिए विजन भी स्पष्ट हो जाता है। अत: कैलेंडर के जारी होने से प्रतियोंगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को और भी फायदे होंगे। दरअसल अगले साल आरपीएससी द्वारा करीब 76 प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाना है और इसी को लेकर आरपीएससी ने अपना परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।
आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ के अनुसार आगामी वर्ष में इसी कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। साथ ही बौर्ड का यह प्रयास है कि जल्द ही परीक्षाओं से संबंधित साक्षात्कार, परिणाम और आंसर की जारी करने की तिथियां भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। फिलहाल ये कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही ये प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।