
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) परीक्षा कार्यक्रम जारी
RPSC ने जारी किया 6 परीक्षाओं का कार्यक्रम
वर्ष 2025 में जनवरी से जून के बीच होंगी परीक्षाएं, एपीपी का एग्जाम 19 जनवरी को
जयपुर। (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को 6 विभिन्न परीक्षाओं की प्रस्तावित डेट जारी की। इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित है।
आयोग सचिव राम निवास मेहता ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।
Read आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए क्या कहता है आपका भाग्य…?Also:
PRO परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी
जनसंपर्क अधिकारी (PRO) परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) हेतु शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।
Read Also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानि (RPSC) की सभी परीक्षाओं की तिथि जानने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें
