
राघव चढ्ढा-परिणीति चौपड़ा की शाही शादी, ये हुए खास इंतजाम…!
उदयपुर में होगा शाही वैवाहिक समारोह
राजनीति और फिल्मी जगत से जुड़े सितारे होंगे शरीक
जयपुर। Raghav parineeti marriage: राजस्थान के उदयपुर शहर जिसे झीलों का शहर भी कहा जाता है, एक बार फिर मुंबई कि चकाचोंघ से निकाल कर राजस्थान में भव्य सेलिब्रिटी विवाह समारोह का गवाह बनने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में होने वाली है।
हालांकि, दोनों में से किसी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बड़ी हस्तियां इसमें हिस्सा लेंगी और उसी हिसाब से बुकिंग की जा रही है। चोपड़ा कुछ हफ्ते पहले उदयपुर आई थीं और उन्होंने वेन्यूज का दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की और उदयपुर के बारे में जानकारी ली और जयपुर भी गईं।
लीला पैलेस और उदयविलास में भव्य समारोह
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, उनकी शादी के कार्यक्रम लीला पैलेस और उदयविलास होटल में आयोजित किए जाएंगे और मेहमानों को यहीं ठहराया जाएगा। दोनों होटलों में बुकिंग हो चुकी है और तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
कहा जा रहा है कि 22 सितंबर से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, 23 सितंबर से मेहंदी, हल्दी और संगीत के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। राजनेता राघव और अभिनेत्री परिणीति की 13 मई को दिल्ली में रिंग सेरेमनी हुई थी। शादी के बाद गुड़गांव में एक रिसेप्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विशेष… जय कन्हैया लाल की…
कौन कौन शामिल होगा शादी में
रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, तेलुगु अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला और उद्यमी ईशा अंबानी जैसी कई मशहूर हस्तियों के लिए उदयपुर एक डेस्टिनेशन विवाह स्थल के तौर पर प्रचलित है। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक ने भी इस साल की शुरुआत में उदयपुर में अपनी शादी की प्रतिज्ञा दोहराई।