‘The Roller Coaster Ride Of A Life’ पुस्तक पर गोलमेज संवाद

‘The Roller Coaster Ride Of A Life’ पुस्तक पर गोलमेज संवाद

चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता और साहित्य — हर क्षेत्र में प्रभावशाली योगदान

मेडिकल नैतिकता से लेकर लोक संस्कृति तक, काबरा की लेखनी में माटी की महक

विविध क्षेत्रों के विद्वानों ने पुस्तक को बताया युगदृष्टा दस्तावेज

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com) राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजित एक विशेष गोलमेज संवाद में उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘The Roller Coaster Ride Of A Life’ पर आत्मीय चर्चा हुई। यह पुस्तक उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं—चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक सरोकार, साहित्य, लोक संस्कृति और शिक्षकीय संवेदनाओं—का दस्तावेज बनकर उभरी है।

read also:सावन का पहला सोमवार: जानिए 14 जुलाई 2025 का पंचांग, व्रत, योग और भाग्यांक के अनुसार राशियों का हाल

Dr. Shri Gopal Kabra Book Discussion, The Roller Coaster Ride Of A Life Review, Multidimensional Personality of Dr. Gopal Kabra

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा संवाद के दौरान अपनी चर्चा में कहा कि अगर किसी को यह जानना हो कि एक व्यक्ति कितने रूपों में उत्कृष्ट हो सकता है, तो डॉ. गोपाल काबरा का जीवन इसका अनुपम उदाहरण है। चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता और साहित्य — सभी क्षेत्रों में न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त की, बल्कि व्यावहारिक जीवन में भी अद्वितीय उपलब्धियाँ हासिल कीं।

Dr. Shri Gopal Kabra Book Discussion, The Roller Coaster Ride Of A Life Review, Multidimensional Personality of Dr. Gopal Kabra

चिकित्सा से साहित्य तक की यात्रा

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर के एनाटॉमी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. काबरा के कई ऐसे शिष्य आज खुद सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिन्होंने पुस्तक के उन अंशों पर चर्चा की जो मेडिकल नैतिकता, मरीज-चिकित्सक संबंध, और शिक्षक की भूमिका को उजागर करते हैं।

read also:स्व. डॉ. सत्य नारायण सिंह स्मृति द्वितीय व्याख्यानमाला, “शासन में मानवीय दृष्टिकोण की पहले से अधिक जरूरत: पद्म भूषण डॉ. डी. आर. मेहता”

डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने इसे “कथेतर साहित्य का उत्कृष्ट उदाहरण” बताते हुए कहा कि यह पुस्तक बीते युग की मानवीय रिश्तों की संस्कृति को भविष्य की पीढ़ी के लिए एक अमूल्य धरोहर के रूप में प्रस्तुत करती है।

Dr. Shri Gopal Kabra Book Discussion, The Roller Coaster Ride Of A Life Review, Multidimensional Personality of Dr. Gopal Kabra समाज और संस्कृति के संवेदनशील अध्याय

प्रमोद शर्मा (ग्रासरूट फाउंडेशन) ने पुस्तक में वर्णित शेखावाटी के परोपकारी श्रेष्ठियों की कहानियों की सराहना की।

वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. मेहता ने उन अध्यायों पर प्रकाश डाला, जिनमें स्थानीय संस्कृति का बड़प्पन दर्शाया गया है।

read also:संदीप चौधरी बने “विकसित भारत संकल्प संस्थान” के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कर्मवीरों का हुआ सम्मान

डॉ. बजरंग सोनी ने काबरा जी के शिक्षकीय पहलू को रेखांकित करते हुए उन्हें विद्यार्थियों के लिए “अभिभावक” बताया, जबकि डॉ. राम गुलाटी ने उनके सामाजिक अभियानों का जिक्र किया — जयपुर फुट, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल, और महावीर कैंसर अस्पताल जैसी परियोजनाओं में उनकी सहभागिता को प्रेरणास्पद बताया।

Dr. Shri Gopal Kabra Book Discussion, The Roller Coaster Ride Of A Life Review, Multidimensional Personality of Dr. Gopal Kabra

चिकित्सा में उत्तरदायित्व की आवाज़

कार्यक्रम में सबसे कम उम्र के वक्ता डॉ. विवेक एस. अग्रवाल ने पुस्तक के उस अंश पर ध्यान दिलाया, जिसमें डॉ. काबरा को मेडिकल नेग्लिजेंस और मेडिकल ऑडिट के क्षेत्र में एक सक्रिय एक्टिविस्ट के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

read also:कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रही सिविल एविएशन सिक्योरिटी एजेंसी, RTI से बड़ा खुलासा

सम्मान और स्मृति

पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र यादव ने डॉ. काबरा को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिह्न स्वरूप एक पौधा भेंट किया। 

—————————————————————————-

Dr. Shrigopal Kabra book discussion, The Roller Coaster Ride of a Life book review, Dr. Kabra biography discussion, Medical ethics and society, Jaipur literature event 2025, Shrigopal Kabra medical journey, Multidisciplinary personality India, Lok culture and literature Rajasthan, Dr. Durga Prasad Agarwal on Kabra, Pramod Sharma grassroots foundation, Medical education reflections India, Jaipur literary roundtable, Social service in healthcare India, Shrigopal Kabra Jaipur Foot, contribution, Medical negligence activism in India,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com