राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी…!

राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी…!

राजस्थान के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने पहली बार शुरू की USFDA प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

VELYS Robotic-Assisted Solution से सर्जरी में सटीकता, सुरक्षा और भरोसे का नया युग

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा- मेडिकल सुविधाएं देने में गीतांजली नम्बर वन

डॉ रामवतार सैनी ने कहा- मरीजों को मिलेगी तेज़ रिकवरी, कम दर्द और दीर्घकालिक राहत

सीईओ ऋषि कपूर ने बोले- अब राजस्थान में ही उपलब्ध है विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक केयर सुविधा

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान के चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने USFDA द्वारा प्रमाणित VELYS Robotic-Assisted Solution तकनीक से रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत की है। यह जानकारी आज एक प्रेसवार्ता में रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामावतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह ने साझा की।

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि यह सर्जरी अत्याधुनिक, इमेजलेस और पूरी तरह सटीक तकनीक पर आधारित है, जो अब तक केवल चुनिंदा संस्थानों में उपलब्ध थी। लेकिन राजस्थान में पहली बार किसी मेडिकल कॉलेज में गीतांजलि ने यह उपलब्धि हासिल की है। 

read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 7 नवम्बर, शुक्रवार, 2025…

प्रेसवार्ता में गीतांजली के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अंकित अग्रवाल, सीईओ ऋषि कपूर, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रामवतार सैनी, एमएस डॉ हरप्रीत सिंह।

प्रेसवार्ता में गीतांजली के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अंकित अग्रवाल, सीईओ ऋषि कपूर, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रामवतार सैनी और एमएस डॉ हरप्रीत सिंह।

आपको बता दें कि राजस्थान में रोबोटिक सर्जरी अन्य कई बड़े अस्पतालों में भी हो रही है। लेकिन मेडिकल कॉलेजों में गीतांजली नी रिप्लेसमेँट सर्जरी के लिए रोबोटिक प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला पहला मेडिकल कॉलेज बन गया है। 

VELYS रोबोटिक तकनीक — सटीकता और सुरक्षा का मेल:

गौरतलब है कि गीतांजली हॉस्पिटल के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामावतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम ने इस तकनीक से सफल सर्जरी कर यह सिद्ध किया है कि अब प्रदेश के मरीजों को विश्वस्तरीय नी रिप्लेसमेंट (Knee Replacement) सुविधा उनके अपने राज्य में ही उपलब्ध होगी।

read also:अमायरा को नम आंखों से श्रद्धांजलि, न्याय की लौ जलाने एकजुट हुए अभिभावक

VELYS तकनीक सर्जरी के दौरान रीयल-टाइम डाटा और इमेजलेस प्लानिंग प्रदान करती है। इससे हर मरीज की हड्डी की संरचना और लिगामेंट्स के अनुरूप सटीक घुटना प्रत्यारोपण (Knee Implant Alignment) किया जाता है। इसके परिणामस्वरूप मरीजों को: कम दर्द, तेज़ रिकवरी, लंबे समय तक स्थिरता, और बेहतर गतिशीलता प्राप्त होती है।

मेडिकल सुविधाएं देने में राजस्थान में गीतांजली नम्बर वन मेडिकल कॉलेज…

गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने मीडिया से रोबोटिक सर्जरी के बारे में और कुछ बातें साझा करते हुए बताया कि यहां के लोगों को बेहतर से बेहतर और सटीक उपचार देने और राजस्थान में मेडिकल सुविधाओं में नम्बर वन बनने की सोच के चलते लोगों के लिए यह सुविधा सबसे पहले उपलब्ध करवाई है। इसके पीछे हमारे मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉ रामवतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह के रिसर्च और डवलपमेंट के साथ साथ डेडिकेशन के कारण यह संभव हो पाया। हम लोगों को भरोसा और विश्वास के साथ साथ सेवा भाव परोसते हैं जिसके कारण 6 करोड़ का यह रोबोट हमने सर्जरी के लिए खरीदा है और इससे होने वाली सर्जरी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के गीतांजली मेडिकल में की जा रही है। 

गीतांजली ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि “हमारा लक्ष्य यही है कि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ अपने ही प्रदेश में मिलें। VELYS रोबोटिक तकनीक से अब मरीजों को दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी। उदयपुर में ही देश की सबसे उन्नत और सुरक्षित सर्जरी तकनीक उपलब्ध है।”

read also:WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

गीतांजली के सीईओ ऋषि कपूर ने कहा रोबोटिक सर्जरी का नहीं कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं 

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गीतांजली मेडिकल कॉलेज के सीईओ ऋषि कपूर ने कहा कि इसमें एक खास बात ये भी है कि हमारे अस्पताल में रोबोट डॉक्टर्स की महत्वता को कम नहीं करता बल्कि सर्जरी में उसका सहयोगी बनकर काम करता है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी हमारे प्रदेश के लोगों के लिए और मरीजों के लिए एक नई सुविधा है लेकिन ऑपरेशन के खर्च में इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा। जिस तरह से नॉर्मल सर्जरी होती है उसी का शुल्क लिया जा रहा है रोबोटिक को लेकर कोई अतिरिक्त या हिडन शुल्क नहीं। 

VELYS तकनीक की प्रमुख विशेषताएँ:

  1. Cost Effective – मरीजों से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

  2. Accuracy & Stability – सर्जरी में सटीकता, स्थिरता और लंबे समय तक परिणाम।

  3. Soft Tissue Preservation – कम कट और बिना टिश्यू डैमेज के सर्जरी।

  4. Fast Recovery – मरीज ऑपरेशन के उसी दिन चलने लगता है।

  5. Minimal Pain – दर्द बेहद कम और प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षित।

  6. Personalized Surgery – हर मरीज की बनावट के अनुसार सर्जरी की योजना।

गीतांजली में पहली रोबोटिक नी रिप्लेसमेट सर्जरी

गीतांजली में पहली रोबोटिक नी रिप्लेसमेट सर्जरी करवाने वाले उदयपुर के अशोक कुमार पारीक अपनी पत्री रेखा पारीक (बीच में )और गीतांजली मेडिकल कॉलेज की टीम के साथ

पहली रोबोटिक सर्जरी करवाने वाले अशोक कुमार पारीक ने कहा- मेरे लिए यह सर्जरी शानदार और सुखद अनुभव है

गीतांजली मेडिकल कॉलेज में पहली रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने वाले हिंदुस्तान जिंक से सेवानिवृत 68 वर्षीय अशोक कुमार पारीक ने बताया कि उनके लिए यह सर्जरी बेहद सुखद अनुभव रहा। उन्होंने दूसरी खबर के रिपोर्टर से बात करते हुए अपने अनुभव साझा किए और कहा कि 1 अक्टूबर को उन्होंने दोनों घुटनों का ऑपरेशन करवाया और करीब पांच-सात दिनों में ही वो ठीक से चलने लगे। उनकी सारी समस्याओं का उन्हें समाधान मिल गया, अब वो आसानी से बिना सहारे सीढ़ियां चढ़-उतर लेते हैं, सुबह मॉर्निंग वॉक फिर से आराम से कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि अब वो अपने जीवन में उनके बचे हुए कार्यों को पूरा करेंगे, जैसे वो कुछ धार्मिक यात्राएं बाकी हैं उन्हें अपनी पत्री के साथ फिर से पूरा करने का प्लान कर रहे हैं। 

read also:नियम तोड़कर बना था आईसीयू, जिसमें 8 मरीजों की मौत: केवल एक गेट, बेड में कम गैप, SMS की आग में 9 लापरवाही बनी जानलेवा

अशोक पारीक की पत्नी रेखा पारीक ने बताया कि उनके ऑपरेशन के बाद जैसे उन्हें एक नया जीवन मिल गया है वो न सिर्फ मेरे कामों में मेरी मदद करते हैं, बल्कि अपने सारे काम खुद ही कर लेते हैं। जैसे इनमें फिर से एक जीने की नई उमंग जाग गई है। 

प्रेसवार्ता गीतांजली उदयपुर राजस्थान में पहली बार रोबोटिक सर्जरी

गीतांजली हॉस्पिटल — प्रदेश में स्वास्थ्य नवाचार का प्रतीक:

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर ने हमेशा से राजस्थान में हाई-टेक हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। VELYS रोबोटिक तकनीक के साथ यह संस्था प्रदेश के हर नागरिक को विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक केयर उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रही है।

नी रिप्लेसमेँट सर्जरी

घुटने कब और कैसे खराब होते हैं?

डॉ. रामावतार सैनी के अनुसार, घुटनों का खराब होना केवल उम्र बढ़ने की वजह से नहीं होता, बल्कि कई जीवनशैली संबंधित कारण इसके पीछे होते हैं 

  1. लंबे समय तक खड़े रहना या बैठकर काम करना
  2. अत्यधिक वजन (Obesity)
  3. कैल्शियम और विटामिन D की कमी
  4. चोट लगने या गठिया (Arthritis) का इतिहास
  5. अनियमित व्यायाम या अधिक दौड़ना
  6. पुराने फ्रैक्चर या जोड़ में संक्रमण

read also:पहले फेज में रिकॉर्ड 64.4% वोटिंग, नीतीश को हटाना मुश्किल: बिहार में जब-जब 5% से ज्यादा वोटिंग बढ़ी, तब-तब सत्ता पलटी; 17 चुनावों का एनालिसिस

इन कारणों से घुटनों के कार्टिलेज धीरे-धीरे घिस जाते हैं और हड्डियाँ आपस में रगड़ने लगती हैं, जिससे दर्द, सूजन और अकड़न बढ़ जाती है।

घुटनों के खराब होने के लक्षण (Symptoms):

  1. चलने या सीढ़ियाँ चढ़ने में दर्द
  2. घुटनों में सुबह stiffness (कसाव)
  3. बैठने या उठने में कठिनाई
  4. घुटनों में सूजन या हल्की गर्मी महसूस होना
  5. चलने के दौरान कड़क-कड़क की आवाज
  6. लंबे समय तक खड़े रहने पर दर्द बढ़ना

घुटनों को खराब होने से बचाने के उपाय (Prevention Tips):

  1. संतुलित वजन बनाए रखें — वजन बढ़ने से घुटनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
  2. नियमित हल्का व्यायाम करें — जैसे योग, तैराकी या साइक्लिंग।
  3. कैल्शियम, विटामिन D और प्रोटीन युक्त आहार लें।
  4. अत्यधिक सीढ़ियाँ चढ़ने या झटकेदार गतिविधियों से बचें।
  5. सही फुटवियर पहनें — हील या फ्लैट चप्पल से परहेज़ करें।
  6. किसी भी प्रकार के लगातार दर्द को नज़रअंदाज़ न करें। समय पर जांच कराएँ।

रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए उन सवालों के जवाब जो आपके लिए जानना जरूरी है:

  1. गीतांजली मेडिकल कॉलेज में यह सर्जरी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए की जा रही है। 
  2. मेडिक्लेम, इंश्योरेंस और सरकारी योजनाओं में भी रोबोटिक सर्जरी करवाई जा सकती है। 
  3. इस सर्जरी में लगने वाला समय जरूर करीब 38 मिनट लगता है लेकिन इसमें कम दर्द के साथ और जल्दी रिकवरी होती है। 
  4. मिनिमम कट व बिना Soft Tissue को नुक्सान पहुंचाये, इस सर्जरी के बाद लगभग 15  दिन में ही आप चल पाएंगे। 
  5. प्रत्येक रोगी के हिसाब से स्पेसिफिक प्लानिंग की सुविधा रहती है
  6. ज़्यादा सटीकता, स्थिरता और दीर्घकालिक परिणाम (Accuracy, Stability & Longevity)

——–

Geetanjali Hospital, Udaipur, VELYS Robotic Knee Replacement, Knee Replacement Surgery, Causes of Knee Pain, Knee Pain Symptoms, Knee Safety Measures, USFDA Certified Robot, Orthopedic Surgery Rajasthan, Dr Ramavatar Saini, Dr Harpreet Singh, #GeetanjaliHospital, #VELYSRobot, #KneeReplacement, #OrthopedicCare, #UdaipurNews, #RajasthanHealth, #RobotSurgery, #KneePain, #HealthNewsIndia,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com