
सड़कों में रीसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग, निर्माण होंगे ग्रीन बिल्डिंग पद्धति से, RHB की 252वीं बोर्ड बैठक निर्णय
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवासन मंडल का अभिनव कदम
गुणवत्ता नियंत्रण के लिए NABL प्रमाणित लैब जल्द होगी स्थापित
नई आवासीय योजनाओं और ड्रोन सर्वे को मिली मंजूरी
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान आवासन मंडल की 252वीं बोर्ड बैठक नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं मंडल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता में मंडल मुख्यालय, जयपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में सतत विकास (Sustainable Development), पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) और निर्माण गुणवत्ता (Construction Quality) को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में आयोजित बुधवार नीलामी और प्रीमियम संपत्तियों की नीलामी को आमजन की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जो मंडल के कार्यों पर जनता के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है।
read also:एम्सटर्डम: स्वच्छ हवा और संतुलित जीवनशैली से दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों में शुमार
रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनेगी सड़कें, ग्रीन बिल्डिंग से होगा निर्माण
बैठक में अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि ने कहा कि राज्य सरकार की रीसायकल, रिड्यूस और रियूज नीति को ध्यान में रखते हुए अब मण्डल द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों में रीसाइकल्ड प्लास्टिक (Recycled Plastic) का उपयोग किया जाएगा। साथ ही सभी भवन एवं आवासीय निर्माण कार्यों में ग्रीन बिल्डिंग पद्धति (Green Building Method) को अपनाया जाएगा। यह कदम ऊर्जा संरक्षण, कार्बन फुटप्रिंट में कमी और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
read also: RSRTC बोर्ड की 312वीं बैठक में “मेरी बस, मेरी जिम्मेदारी” को लेकर अहम निर्णय…

NABL प्रमाणित लैब से होगी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को और सुदृढ़ करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल जल्द ही अपनी NABL प्रमाणित टेस्टिंग लैब (NABL Certified Testing Lab) स्थापित करेगा। इस लैब के जरिए निर्माण सामग्री की जांच अब बाहरी संस्थाओं पर निर्भर नहीं रहेगी, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी और क्वालिटी कंट्रोल (Quality Control) में सुधार आएगा।
read also: कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 31 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…
नई आवासीय योजनाएं, भूमि चिन्हांकन और ड्रोन सर्वे पर जोर
अध्यक्ष पृष्टि ने कहा कि मंडल मिशन मोड में भूमि चिन्हांकन (Land Mapping) कर नई आवासीय योजनाएं (Housing Schemes) शुरू करेगा। इसके लिए ड्रोन सर्वे (Drone Survey) तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि योजनाएं सटीक और पारदर्शी हों। बैठक में जयपुर के सिटी पार्क सहित विभिन्न परियोजनाओं के विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
निर्णयों के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने सभी विभागों को निर्णयों के त्वरित क्रियान्वयन और लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडल की सभी संपत्तियों का सीमांकन, साइनेज, फेंसिंग और चारदीवारी करवाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बैठक में सचिव गोपाल सिंह, उप सचिव डॉ. अशोक, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टीएस मीणा और वित्तीय सलाहकार रोहताश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
———–
Rajasthan Housing Board, Recycled Plastic, Green Building, NABL Certified Lab, Jaipur Development, City Park, Housing Department, Sustainable Development, Drone Survey, Land Marking, #Rajasthan_Housing_Board, #RecycledPlasticRoads, #GreenBuilding, #SustainableDevelopment, #NABLTestingLab, #JaipurNews, #UrbanDevelopment, #SmartConstruction,
