#REET की परीक्षा होगी दोबारा

#REET की परीक्षा होगी दोबारा

#REET की परीक्षा होगी दोबारा

#कैबिनेट बैठक के बाद #गहलोत सरकार का बड़ा फैसला

अब दो चरणों में होगी #62हजार पदों पर भर्ती#परीक्षा

लेवल-1 और लेवल-2 दो चरणों में होगी भर्ती परीक्षा

 

 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने REET भर्ती परीक्षा पर काफी जद्दोजहद के बाद आज बड़ा निर्णय किया है। गहलोत सरकार ने रीट परीक्षा द्वितीय लेवल की परीक्षा को दोबारा करवाने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने द्वितीय लेवल की परीक्षा को रद्द करते हुए प्रथम लेवल में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर इसी साल नियुक्ति की बात कही। गहलोत ने कहा की लेवल प्रथम की परीक्षा निरस्त नहीं की जाएगी। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा दोबारा देने की जरूरत नहीं है।

जानकार सूत्रों की मानें तो #REET द्वितीय लेवल की परीक्षा #अगस्त तक करवाए जाने की खबर है। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पीके व्यास की अध्यक्षता में गठित कमेटी मामले पर 15 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के बाद ही सरकार परीक्षा की अगली तारीख घोषित करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि अब रीट प्रमाण पत्र की वेलिडिटी आजीवन रहेगी। इससे पूर्व रीट प्रमाण पत्र की वेलिडिटी मात्र तीन साल ही थी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि परीक्षा को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में जिस तरह का माहौल बनाया वो गलत है। हमने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com