
भारतीय वायुसेना में अग्निवायुवीर भर्ती, पंजीकरण 17 जनवरी से
भारतीय वायु सेना ने निकाली युवाओं के लिए भर्ती
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 17 जनवरी से आरम्भ होंगे पंजीकरण
17 मार्च 2024 को होगी पात्र उम्मीदवारों की परीक्षा
जयपुर। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्निपथ (Agneepath) स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु (Agniveervayu) भर्ती लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी से आरंभ होगा। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट(website) पर देख सकत हैं।
read also:वायुसेना में आज से अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्ट्रेशन
भारतीय वायुसेना की वेबसाईट www.agnipathvayu.cdac.in पर सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 17 जनवरी 2024 सुबह 11 बजे से 6 फरवरी 2024 रात 11 बजे तक www.agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।
read also:रद्द कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी 22 को
कौन कौन होंगे पात्र
02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं।
read also:राजस्थान आवासन मंडल ने निकाली सीधी भर्ती
ऑन लाइन होगी परीक्षा
भारतीय वायुसेना में अग्निवायुवीर की भर्ती के लिए आवेदन जल्द शुरु हो रहे हैं। इस संबंध में ऑन लाइन सारी जानकारी मौजूद है। साथ ही इस भर्ती के लिए अभी से परीक्षा तिथि भी तय हो चुकी है। सफल आवेदनकर्ताओं के चयन के बाद 17 मार्च 2024 को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन रखा गया है।