रानी स्टेशन को बड़ी सौगात: जोधपुर–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव शुरु

रानी स्टेशन को बड़ी सौगात: जोधपुर–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव शुरु

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और झाबर सिंह खर्रा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद पी.पी. चौधरी को दिया गया ठहराव का श्रेय

दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थानियों के लिए आसान होगी आवाजाही, स्थानीय विकास को मिलेगी गति

स्थानीय लोगों ने किया रेलवे अधिकारियों का सम्मान

पाली, dusrikhabar.com। यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जोधपुर–बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को पाली जिले के रानी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया है। इस फैसले से न केवल स्थानीय यात्रियों बल्कि दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थान के प्रवासियों को भी बड़ी राहत मिलने वाली है। मंगलवार से इस ट्रेन का रानी स्टेशन पर विधिवत ठहराव शुरू हो गया है।

read also:विचारों, साहित्य और संस्कृति का वैश्विक महाकुंभ: JLF 15 से 19 जनवरी तक

रानी स्टेशन पर 11वीं एक्सप्रेस का ठहराव, मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

रेलवे द्वारा जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को रानी स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की ट्रेन संख्या 16534, बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी को सुबह 10.54 बजे रानी स्टेशन पहुंची, जिसे 10.56 बजे रवाना किया गया। वहीं ट्रेन संख्या 16533, जोधपुर–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर सुबह 8.42 बजे आगमन और 8.44 बजे प्रस्थान करेगी।

read also:नियुक्ति पत्र मिले, नौकरी नहीं… राजस्थान में नए भर्ती कैलेंडर से बदलेगी ‘चयनित बेरोजगारों’ की किस्मत?

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस ठहराव के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही रानी स्टेशन से रिजर्वेशन सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है।

जोधपुर–बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस मंत्री जोराराम

रेल मंत्री का जताया आभार, विकास को बताया ऐतिहासिक

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रानी स्टेशन पर 11वीं एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 65 वर्षों में जो विकास नहीं हो पाया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

read also:15–16 जनवरी को यातायात में बदलाव: सेना दिवस परेड, शौर्य संध्या और राष्ट्रपति दौरे के चलते जयपुर में ट्रैफिक अलर्ट

प्रवासियों को मिलेगा सीधा लाभ, आर्थिक-सामाजिक विकास को गति

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस उपलब्धि का श्रेय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव और पाली सांसद पी.पी. चौधरी को दिया। उन्होंने कहा कि इस ठहराव से दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थान के प्रवासी अब आसानी से अपने घर आ-जा सकेंगे। यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी।

जोधपुर–बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव

read also:उदयपुर रेलवे स्टेशन पर गूंजा जयश्री राम का जयकारा: अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, सारनाथ यात्रा के लिए रवाना हुई तीर्थ ट्रेन

रेलवे अधिकारियों का सम्मान, जनप्रतिनिधि और आमजन रहे मौजूद

इस मौके पर रानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, लोको पायलट और रेलवे अधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, रानी मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, भाजपा बिजोवा मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह राजपुरोहित, खौड़ मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़, रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष घीसूलाल चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, जिला प्रकोष्ठ प्रभारी जयवर्धन रांकावत, सीनियर डीसीएम अजमेर कैप्टन मिहिर देव, एसडीएम शिवा जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

—————

#RaniRailwayStation, #JodhpurBengaluruExpress, #IndianRailways, #PaliNews, #RailwayNews, #RajasthanNews, #TrainHalt, #BJPLeaders, Jodhpur-Bengaluru Weekly Express, Rani Railway Station, train stoppage, Railway Minister Ashwini Vaishnav, Jhabar Singh Kharra, Zoraram Kumawat, Pali district, Rajasthan migrants

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com