
बीकानेर से काशी तक धर्म यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी क्यों….
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया रामोत्सव धर्म यात्रा पोस्टर का विमोचन
रथ यात्रा के साथ 35लोगों का दल जाएगा
मार्ग में 21000 हनुमान चालीसा का किया जाएगा वितरण
जयपुर। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) सोमवार को बीकानेर (Bikaner) यात्रा पर रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। बीकानेर के कपिल मुनि आश्रम से काशी (Kashi) तक श्रद्धालुओं की रामोत्सव धर्म यात्रा (Ramotsav religious tour) के पोस्टर का विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बीकानेर सर्किट हाऊस में विमोचन किया।
1500 किमी की यात्रा कर काशी पहुंचेगा रथ
वासुदेव देवनानी ने इस धर्म यात्रा (religious tours) में जा रहे 35 लोगों को शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को इस यात्रा से जुड़े संतोष पुरोहित, चन्द्रशेखर मोयल, गणेश श्रीमाली, जसराज और वेद व्यास ने जानकारी दी कि इस यात्रा में एक सुसज्जित रथ के साथ एक दल भी जाएगा जिसमें 15 मोटर साईकिल पर 35 यात्री जायेंगे। यात्रा के दौरान रास्ते में अनेकों जगह 21,000 हनुमान चालिसा पुस्तकों का वितरण किया जायेगा। यह 1500 कि.मी. की यात्रा कपिल मुनि आश्रम से आरम्भ होकर मथुरा (Mathura), अयोध्या (Ayodhya) होते हुए काशी में पूर्ण होगी। रथ में अखण्ड ज्योत रहेगी।
श्री देवनानी ने करणी माता मन्दिर के दर्शन किये
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को एक दिवसीय बीकानेर यात्रा के दौरान देशनोक स्थित करणी माता मन्दिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मन्दिर प्रशासन ने श्री देवनानी को करणी माता मन्दिर का चित्र भेंट किया।