राजकुमार राव IIFA 2025 के लिए हैं बेहद उत्सुक!

राजकुमार राव IIFA 2025 के लिए हैं बेहद उत्सुक!

जयपुर में चलेगा आईफा जादू, होगा शुद्ध मनोरंजन का महा उत्सव

8 और 9 मार्च को हो जयपुर में आईफा 2025 का आयेाजन 

IIFA 2025 – ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ – 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न

जयपुर,(dusrikhabar.com)। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम के लिए राजकुमार राव बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि IIFA के 25 वर्षों का यह एक मील का पत्थर है और इस वर्ष हम जयपुर, राजस्थान में वापस आ रहे हैं, उस एक रात के लिए जो रोमांचक और हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नामों के साथ अद्भुत पुनर्मिलन से भरा होगा। इस जादू का अनुभव करें क्योंकि हम रजत उत्सव का जश्न मनाते हैं!

Read Also: Vicky Kaushal-Rashmika Mandanna’s Film To Be Out On THIS Digital Platform

कौन है राजकुमार राव? (Who Is Rajkumar Rao?)

राजकुमार राव एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और वर्ष 2010 से लेकर अब तक 30 से अधिक फिल्मों में कार्य कर चुके हैं। वर्ष 2010 में फिल्म में लव ,सेक्स और धोखा से अपने करियर की शुरुआत करने का मौका मिला। वर्ष 2012 में वह फिल्म चटगांव में एक स्वतंत्रता सेनानी लोकनाथ वालों के रूप में छोटी सी भूमिका को अदा करते हुए दिखाई दिए और फिर उन्होंने रागिनी एसएमएस, गैंग्स ऑफ वासेपुर और तलाश जैसी फिल्मों में काम किया। 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे!’ में राजकुमार के काम को हर ओर सराहना मिली। राजकुमार राव को कई नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने ‘शाहिद’, ‘क्वीन’, ‘सिटी लाइट्स’, ‘अलीगढ़’, ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘स्त्री’, और ‘बधाई दो’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं। 

Read Also: शाहिद कपूर को IIFA ने दिए यादगार क्षण, आईफा में शाहिद देंगे…

8th -9th March 2025, Jaipur, Rajasthan
Experience the Magic of IIFA 2025, IIFA 2025 Tickets Available Now! https://link.district.in/DSTRKT/IIFA
Mark your calendars for this iconic celebration of Indian cinema and global artistry in the heart of Jaipur, Rajasthan.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com