
गहलोत सरकार पर राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना
भाजपा के 200 विधायक करेंगे सभी विधानसभाओं का दौरा
गुजरात के विकास मॉडल, यूपी के लॉ एंड ऑर्डर के अनुभव करेंगे साझा
गुजरात में बजट सत्र में ही पूरी होती हैं घोषणाएं, राजस्थान में असमंजसः राठौड़
जयपुर। Gehlot-Rathore भाजपा की ओर से शनिवार को जयपुर में प्रवासी विधायकों की बैठक का आयोजन हुआ। भाजपा के 200 विधायकों का आठ दिवसीय अल्प प्रवास के दौरान यह बैठक हुई।
मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि 6 राज्यों से भाजपा के विधायक बैठक में पहुंचे हैं। ये विधायक राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर अपने अनुभव और उनके राज्यों में हुए नवाचारों के सबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें:जयपुर में 25 दिनों तक महिला से बंधक बनाकर दुष्कर्म
राठौड़ ने बताया कि जिस प्रकार यूपी में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है, गुजरात में बजट घोषणाओं को तय समय पर धरातल पर उतारा गया। वहीं दूसरी ओर हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था और पेपर लीक जैसे प्रकरणों से हमारे प्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
यह भी पढ़ें:भाजपा में पदाधिकारी बदल सकते हैं विचार नहीं
जयपुर में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक वासुदेव देवनानी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।