राजस्थान आवासन मंडल ने शुरू की 5 नई आवासीय योजनाएं, 667 परिवारों को मिलेगा अपना घर

राजस्थान आवासन मंडल ने शुरू की 5 नई आवासीय योजनाएं, 667 परिवारों को मिलेगा अपना घर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर वर्ग को आधुनिक आवास का अवसर

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया योजनाओं का शुभारंभ

667 आवासों से धौलपुर, उदयपुर, बूंदी, बारां और बाड़मेर में मिलेगा लाभ

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में आवास के सपने को साकार करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार को जयपुर स्थित आवास भवन से पांच नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत की। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन योजनाओं का शुभारंभ किया और कहा कि यह केवल मकान निर्माण नहीं है, बल्कि प्रदेशवासियों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन देने का प्रयास है।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा का संबोधन

read also:जयपुर में AI इनोवेशन समिट: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम करेंगे उद्घाटन

667 आवासों से मिलेगा बेहतर जीवन का अवसर

इन योजनाओं के तहत 667 नए आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनमें उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर जिले शामिल हैं। मंत्री खर्रा ने बताया कि योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएंगी ताकि लाभार्थियों को आधुनिक जीवन की सभी सुविधाएं मिल सकें।

  • बूंदी की नैनवा आवासीय योजना में 72 स्वतंत्र आवास (लागत 7.80 लाख से)

  • बारां की अटरू योजना में 189 स्वतंत्र आवास (लागत 7.60 लाख से)

  • बाड़मेर की लंगेरा योजना में 200 स्वतंत्र आवास (लागत 8.61 लाख से)

  • धौलपुर की बाड़ी रोड योजना में 64 फ्लैट्स (लागत 12.45 लाख से)

  • उदयपुर की पानेरिया की मादड़ी योजना में 142 फ्लैट्स (लागत 11.68 लाख से)

read also: आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार

नगरीय विकास मंत्री ने लॉन्च की आवासन मंडल की योजनाएं, मंच पर मौजूद रहीं आयुक्त डॉ रश्मि सिंह

राज्य सरकार का वादा – हर वर्ग के लिए आवास

श्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को सिर्फ मकान ही नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ा सहारा देंगी।

आवासन मंडल है पहली पसंद – खाद्य आपूर्ति मंत्री

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल आज भी लोगों की पहली पसंद है। उन्होंने बीकानेर शिवबाड़ी में भी नई आवासीय योजनाएं शुरू करने की मांग की और सरकार की पहल की सराहना की।

read also:किसी फ्लाइट को उड़ाने जैसा है अनुभव, वोल्वो EX30: भारत में जल्द होगी लॉन्च, सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV…

मई माह में ही मंडल ने 427 आवासों की योजनाएं शुरू की थीं। अब इस नई पहल से और अधिक लोगों को सुरक्षित आवास का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आवासन मंडल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि, आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा, सचिव डॉ. अनिल पालीवाल समेत वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

read also:चित्तौड़गढ़ में सिर्फ 2 मिनट रुकेगी उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस: कई स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव, अयोध्या-गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को झटका

————– 

राजस्थान आवासन मंडल, नई आवासीय योजनाएं, 667 आवास, झाबर सिंह खर्रा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, आधुनिक आवास राजस्थान, सस्ते फ्लैट राजस्थान, राजस्थान आवासन मण्डल,  झाबर सिंह खर्रा, भजनलाल शर्मा, राजस्थान सरकार आवास योजनाएं, 667 नए आवास, उदयपुर आवास योजना, बूंदी नैनवा आवासीय योजना, बारां अटरू आवासीय योजना, बाड़मेर लंगेरा आवास योजना, धौलपुर बाड़ी रोड योजना, उदयपुर पानेरिया मादड़ी योजना, राजस्थान हाउसिंग स्कीम 2025, सस्ते मकान राजस्थान, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, मुख्यमंत्री आवास योजना राजस्थान, Affordable Housing Rajasthan, Housing Schemes in Rajasthan, राजस्थान रियल एस्टेट न्यूज़, Rajasthan Housing Development Authority, दूसरी खबर,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com