राजस्थान दिवस उत्सव श्रृंखला, कलयुग में मानस रामलीला ने दिलाई त्रेता युग की याद…!

राजस्थान दिवस उत्सव श्रृंखला, कलयुग में मानस रामलीला ने दिलाई त्रेता युग की याद…!

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार में गुरूवार को मानस रामलीला का नाट्य मंचन किया गया।

राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत यह नाटक खेला गया।

जयपुर (Dusrikhabar.com)। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार में गुरूवार को मानस रामलीला का नाट्य मंचन किया गया। राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत यह नाटक खेला गया। अयोध्या प्रसाद गौड़ लिखित व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय( एनएसडी) ग्रेजुएट नाट्य निर्देशक दम्पति अरू-स्वाति व्यास द्वारा निर्देशित इस नाटक में मंच पर 82 कलाकारों ने अभिनय किया वहीं 16 कलाकारों द्वारा मंच पार्श्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। अभिनय गुरूकुल, जोधपुर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को मंचीय अभिनय सहित फिल्म एवं टेलीविजन वाले अभिनय का रूप भी दिखाया। मानस रामलीला का ऑडियो- विजुअल स्वरूप दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। मानस रामलीला में रामचरित मानस को केवट के दृष्टिकोण से समझाया गया।

Read Also:  जवाहरलाल दर्डा लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार, समारोह, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने…

क्या है मानस रामलीला

लेखक अयोध्या प्रसाद गौड़ के अनुसार मानस रामलीला एक नाट्य है जिसे गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस से प्रेरित हो कर लिखा गया है। उन्होंने बताया की आज 21 वीं सदी में मर्यादापुरषोत्तम राम के चरित्र व गुणों, कथन व करनी को अपनाने की अत्यधिक आवश्यकता है, ऐसे में मानस रामलीला द्वारा युवाओं को रामचरित के पात्रों के प्रेरित करने का प्रयास किया गया है।

Read Also:  When and where to watch in the US — will Surya Grahan be visible in India?

क्या है विशेषता?

मानस रामलील में देश, काल व परिस्थितियां रामायण काल की हैं लेकिन उसे संवाद प्रमुखता के साथ मंचित किया गया, जबकि आमतौर पर रामलीला के मंचन के दौरान हमें हमेशा संगीत व दृश्य प्रधान भाव-भंगिमाओं के साथ प्रदर्शित किया जाता है।

Read Also:  प्रकृति से विशेष प्रतिभा और ऊर्जा प्राप्त है विशेषयोग्य जन बच्चों को- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

केवट ही सूत्रधार क्यों?

मानस रामलीला की शुरुआत सूत्रधार के रूप रामचरित मानस के महत्पूर्ण पात्र केवट द्वारा की गई क्योंकि रामायण काल में भी केवट सभी के लिए चिर-परिचित थे और आज के समय में भी केवट किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

Read Also:  अहिल्याबाई होलकर द्वारा किये गये कार्य हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे-दिया कुमारी

अरुण गोविल की आवाज गू्ंजी

मानस रामलीला के दौरान राम की भूमिका निभाने वाले पात्र को आवाज दी कालजयी धारावाहिक में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने। उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए संवाद दर्शकों को आधुनिक काल में भी त्रेता युग की याद दिलाने में सफल रहे।

Read Also:  30 मार्च को जयपुर में ‘होली का हुल्लास’ और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड…

नाट्य निर्देशकों की मेहनत से जीवन्त हो उठा कलियुग में त्रेता युग

इस नाटक में तुलसीदास द्वारा रचित “रामचरितमानस” व रामलीला की मूल आत्मा को जीवित रखा गयाष संवाद प्रधान नाट्य रचनाके कारण मंचन के दौरान दर्शकों को कथा के साथ गहरी जुड़ाव महसूस हुआ साथ मंचीय तत्वों, जैसे संवाद, अभिनय, गीत-संगीत, भाव-भंगिमा और वेशभूषा के कारण कलियुग में भी दर्शकों को त्रेता युग का अहसास हुआ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com