
राजस्थान में ई-मोबिलिटी क्रांति की शुरुआत: कोटपूतली-बहरोड़ में बनेगा प्रदेश का पहला ई-बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट
नीमराणा के घिलोठ इंडस्ट्रियल एरिया में 65.56 एकड़ भूमि आवंटित
1200 करोड़ के निवेश से बनेगा अत्याधुनिक ई-बस उत्पादन केंद्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले—हरित परिवहन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे
महावीर, संवाददाता, जयपुर।
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान जल्द ही हरित ऊर्जा और स्वच्छ परिवहन के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में राज्य का पहला इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित होने जा रहा है। सरकार ने इसके लिए 65.56 एकड़ भूमि का आवंटन करते हुए प्रदेश में हरित औद्योगिक विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है।
ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में राजस्थान की बड़ी छलांग
नीमराणा तहसील के घिलोठ इंडस्ट्रियल एरिया में बनने वाला यह ई-बस प्लांट निजी कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुए एक एमओयू के तहत साकार हो रही है।
करीब 1200 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश से बनने वाले इस प्लांट में न केवल इलेक्ट्रिक बसें तैयार की जाएंगी, बल्कि बस बॉडी, मोटर, बैटरी, वायर हार्नेस और अन्य स्पेयर पार्ट्स का भी निर्माण किया जाएगा।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 21 अक्टूबर, मंगलवार, 2025…
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले — मेक इन इंडिया का सपना होगा साकार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को पीएमआई कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और भूमि आवंटन की त्वरित प्रक्रिया के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा — “राज्य सरकार औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और हरित ऊर्जा के प्रसार के लिए लगातार निर्णय ले रही है। यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया मिशन को नई दिशा देगा।” उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से न केवल ग्रीन एनर्जी और हरित परिवहन को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य के युवाओं को ई-मोबिलिटी टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का मार्ग भी खुलेगा।
read also:चीन को ठेंगा, दिवाली पर 6 लाख करोड़ की सेल, 100 में 87 लोगों ने खरीदे स्वदेशी सामान
प्रदेश बनेगा ई-वाहन विनिर्माण का हब
इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से राजस्थान देश के इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण केंद्रों में प्रमुख स्थान हासिल करेगा। राज्य में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और शहरी परिवहन सेवाएँ अधिक आधुनिक और टिकाऊ बनेंगी।
इस अवसर पर पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स के एमडी सतीश कुमार जैन, सीईओ डॉ. आंचल जैन, कार्यकारी निदेशक गजेन्द्र यादव, निदेशक दीपांशु द्विवेदी और प्लांट हेड हरीश यादव सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
————–
Rajasthan E-Bus Plant, Kotputli-Behror, Neemrana Industrial Area, PMI Electro Mobility, Green Transportation, E-Mobility, Make in India, Electric Bus Factory, Rajasthan Investment, Chief Minister Bhajanlal Sharma, #RajasthanNews, #GreenEnergy, #ElectricBus, #MakeInIndia, #KotpultiBehror, #Nimrana, #PMIMobility, #BhajanlalSharma, #IndustrialDevelopment, #EvehicleManufacturing,