
गुरुग्राम में रेडियो जॉकी सिमरन ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या…
मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन ने की आत्महत्या
गुरुग्राम के सेक्टर 47 में स्थित अपने फ्लैट में लगाई फांसी
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव सौंपा परिजनों को
मौत के कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा
गुरुग्राम,(dusrikhabar.com)। गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन की आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंंप दिया गया। फिलहाल सिमरन की मौत के कारणाों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर सबूत जुटाने में जुट गई है। सिमरन के निधन से उनके परिवार और रेडियो इंडस्ट्री में शोक की लहर पसरी हुई है। सिमरन के बारे में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वे लोगों को खुश रखने वाली, लोगों की मदद करने वाली शख्सियत थीं।
CATEGORIES Uncategorized
TAGS @AamAadmiParty@BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi@PMOIndia#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabha#Vadicpanchangbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabargurugramias associationIPS associationRajasthan politicsTrendingnews