
पंजाब के नए सीएम चन्नी कल आएंगे जयपुर
पंजाब के नए सीएम चन्नी कल आएंगे जयपुर
गहलोत देंगे चन्नी के माध्यम से राजनीतिक संदेश
साथ ही कद बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है चन्नी का जयपुर दौरा
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। कांग्रेस आलाकमान की ओर से अशोक गहलोत का राजनीतिक धरातल मजबूत करने और कॉन्ग्रेस व विपक्ष को संदेश देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 5 अक्टूबर को जयपुर लाने की रूपरेखा बनाई गई है। पंजाब के पर्यवेक्षक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्हीं के कहने पर पंजाब के सीएम चन्नी ने यह कार्यक्रम तय किया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक एकता का संदेश देने के लिए पंजाब के नए नवेले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन रखा है। इस भोज में उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ सभी विधायकों और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों कुछ खास वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है। आयोजन में सचिन पायलट शामिल होंगे या नहीं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

यूं तो लोगों की जुबां पर ये बात भी है कि सीएम गहलोत अपने राजनीतिक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पंजाब के सीएम चन्नी से राजस्थान और पंजाब के बीच चल रहे जल विवाद पर भी चर्चा कर सकते हैं। लेकिन यहां यह बात भी सही है कि पंजाब में कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में पंजाब के सीएम चन्नी ऐसा कोई वादा करके नहीं जाएंगे जिससे कि उन्हें पंजाब में वोटों का नुकसान हो कहने को तो वह यह कहकर जाएंगे कि हम गंभीरता से विचार कर निर्णय करेंगे। आखिर पंजाब के सीएम चन्नी का राजस्थान दौरा निश्चित तौर पर उन्हें राजनीतिक कद को बढ़ाने में भी सहयोग प्रदान करेगा।
