
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिया इस्तीफा
कैप्टेन का इस्तीफा, कांग्रेस में बढ़ी हलचल
सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू सीएम पद की रेस में सबसे आगे
विजय श्रीवास्तव
चण्डीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा।
पंजाब सीएम ने सिसवां फार्म हाउस से निकलकर सेक्टर दो स्थित अपने सरकारी पर पहुंचे थे। वहां उन्होेंने अपने समर्थक मंत्रियों ,विधायकों व सांसदों से मीटिंग की। इस मीटिंग में सांसद मोहम्मद सद्दीक, जसबीर सिंह डिंपा, मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला भी माैजूद थे। इसके अलावा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ,साधू सिंह धर्मसोत, डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, राकेश पांडे, रमनजीत सिंह सिक्की, राजकुमार चब्बेवाल, राणा गुरमीत सिंह सोढी, ब्रह्म मोहिंदरा, नवतेज सिंह चीमा, तरसेम सिंह डीसी, रजिंदर सिंह, हरप्रताप सिंह अजनाला और केवल ढिल्लों भी बैठक में शामिल हुए।
सोनिया गांधी ने मांगा था इस्तीफा
कांग्रेस की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे सुबह इस्तीफा मांग लिया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह व उनकी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा सहित कई नेता पहुंचे थे।
हरीश रावत व केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे चंडीगढ़
नए मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम पांच बजे होगी। इधर नए मुख्यमंत्री के तौर पर सुनील जाखड़ का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन व हरीश राय चाैधरी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कैप्टेन को हटाने की तैयारी चल रही थी। अब आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए सीएम के बारे में फैसला होने की संभावना है। पंजाब कांग्रेस भवन में शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक होगी। दूसरी ओर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समर्थकाें की दो बजे होने वाली बैठक को रद कर दिया है। नए सीएम के तौर पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नाम आगे चल रहे हैं।