मानगढ़ धाम पर जनसभा 09 अगस्त को, राहुल  गांधी आएंगे

मानगढ़ धाम पर जनसभा 09 अगस्त को, राहुल गांधी आएंगे

विश्व आदिवासी दिवस मनाएंगे- राहुल गांधी

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आमंत्रण पर राहुल गॉंधी बांसवाड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर 09 अगस्त, 2023 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासियों के बीच विश्व आदिवासी दिवस मनायेंगे। डोटासरा ने बताया कि राहुल गॉंधी भी इस आयोजन में शामिल होंगे और उसके लिए उनकी सहमति भी लगभग मिल गई है। राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर विशाल जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:गुढ़ा की लाल डायरी से खुला राजस्थान की राजनीति का बड़ा रहस्य…!

 

रंधावा और डोटासरा लेंगे तैयारी बैठक 

कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों हेतु दिनांक 01 अगस्त, 2023 को सुवालका भवन, उदयपुर में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, चित्तौडग़ढ़ व राजसमन्द तथा दोपहर 1 बजे हरिदेव जोशी रंगमंच, बांसवाड़ा में बांसवाड़ा, डूॅंगरपुर व प्रतापगढ़ जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेेंगे। बैठकों में एआईसीसी के सहप्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा जिलों के प्रमुख कांग्रेसजन शामिल होकर राहुल गॉंधी की मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना तैयार करेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com