
युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक को लेकर गीतांजलि हॉस्पिटल में कार्डियोनेक्स्ट–2025
गीतांजलि हॉस्पिटल में कार्डियोनेक्स्ट–2025 प्रेस वार्ता
उदयपुर (Dusrikhabar.com)। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जन सामान्य तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत, दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर में हृदय रोग विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेंस ‘कार्डियोनेक्स्ट–2025’ आयोजित की जा रही है। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा कार्डियोनेक्स्ट–2025 कॉन्फ्रेंस के आयोजन की पूर्व संध्या पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
300 वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन भाग लेंगे
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. रमेश पटेल ने कहा कि देशभर से लगभग 300 वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। इस दौरान हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों, नवीनतम उपचार तकनीकों, नवाचारों एवं शोधपत्रों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही एनएमसी की नवीन प्रैक्टिस गाइडलाइन्स भी साझा की जाएंगी।
Read Also: अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में गिट्स के 13 विद्यार्थियों का चयन
हृदय स्वास्थ्य पर सार्वजनिक विमर्श व जनजागरूकता बढ़ाना उद्देश्य
डॉ. पटेल ने यह भी बताया कि कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से हार्ट फेल्योर, युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, व्यायाम के दौरान अचानक होने वाले हृदयाघात, एवं धड़कन से जुड़ी बीमारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान व संवाद होंगे। इस प्रेस वार्ता का उद्देश्य कॉन्फ्रेंस के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाना, हृदय स्वास्थ्य पर सार्वजनिक विमर्श को प्रोत्साहित करना, और समाज तक नवीनतम चिकित्सकीय जानकारी पहुँचाना है। संचालन मार्केटिंग हेड कल्पेश चन्द रजबार तथा सूचना एवं प्रसारण विभाग से हरलीन गंभीर द्वारा किया गया| गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं फोटो जर्नलिस्ट्स से इस आयोजन को सहयोग देने की अपील की।
