देवस्थान विभाग में बड़ी भर्ती की तैयारी, पुजारियों सहित नए पद होंगे सृजित

देवस्थान विभाग में बड़ी भर्ती की तैयारी, पुजारियों सहित नए पद होंगे सृजित

वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना को मार्च 2026 तक पूरा करने के निर्देश

सिंधु दर्शन योजना में सहायता राशि बढ़ाने पर मंथन

लापरवाही पर अफसरों पर सख्त कार्रवाई के संकेत

 

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग में जल्द ही पुजारियों और अन्य कैडर के पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने और विभिन्न योजनाओं की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह फैसले देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में लिए गए।

read also:

वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना की प्रगति की समीक्षा

शासन सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री जोराराम कुमावत ने वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के तहत ट्रेन और हवाई यात्रा को मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
देवस्थान आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि अब तक 40 ट्रेनों से 34,755 वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जा चुके हैं। वहीं 29 फ्लाइट्स के माध्यम से 1,521 श्रद्धालुओं को नेपाल स्थित धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई गई है।

read also: विकसित राजस्थान की दिशा में पहल, BIS मानकों पर अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरु

पुजारियों व अन्य पदों पर नई भर्ती का प्रस्ताव

बैठक में मंत्री कुमावत ने देवस्थान विभाग में कैडर रिव्यू करने और पुजारियों सहित अन्य विभिन्न कैडर के नए पद सृजित कर भर्ती प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही न्यायालयों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, देवस्थान विभाग की अलग निर्माण विंग गठित करने, कृषि योग्य भूमि को लीज पर देने तथा चिन्हित मंदिरों में निर्माण कार्यों के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति लेने पर भी जोर दिया गया।

मंत्री जोगाराम पटेल ने ली देवस्थान बोर्ड की बैठक

read also:सीमावर्ती एवं ट्राइबल क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद : चिकित्सा मंत्री

सिंधु दर्शन योजना और मोक्ष कलश यात्रा पर फोकस

समीक्षा बैठक में सिंधु दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मोक्ष कलश यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ाने और योजना को अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर भी मंथन किया गया।

अब होगी मासिक समीक्षा, लापरवाही नहीं चलेगी

देवस्थान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाए। इसके लिए अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों के कार्यों की मासिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

read also:चांदी पहली बार ₹3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी: 1 महीने में ₹2 लाख से ₹3 लाख हुई कीमत; 2026 में ₹4 लाख तक जा सकते हैं दाम

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में शासन सचिव शुचि त्यागी, वित्तीय सलाहकार दर्शना देवी, उप सचिव आलोक सैनी, अतिरिक्त आयुक्त गितेश मालवीय उपस्थित रहे, जबकि देवस्थान आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

————-

#Devsthan Department Rajasthan, #Pujari Recruitment, #Senior Citizen Teerth Yatra, #Sindhu Darshan Yojana, #Rajasthan Government News, #Temple Development, #Jaipur News, Devasthan Department Recruitment, Priest Recruitment Rajasthan, Senior Citizen Pilgrimage Scheme, Sindhu Darshan Scheme, Devasthan Minister Zoraram Kumawat, Temple Construction DPR, Moksha Kalash Yatra, Rajasthan Government Schemes

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com