आप की लोकप्रियता से घबराए सियासी दल

आप की लोकप्रियता से घबराए सियासी दल

आम आदमी पार्टी की बैठक

आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ की बैठक

प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी- नवीन पालीवाल

बीजेपी के षडयंत्र से घबराएंगे नहीं आप के कार्यकर्ता- नवीन पालीवाल

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर आम आदमी पार्टी की जनहित की नीतियों की जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी इसलिए सभी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल जी के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं।

 

यह भी पढ़े़ें:

जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी

प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के निर्देशन में प्रदेश संगठन पूरी तरह से चुनावी मोड पर है। पार्टी के पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यही सक्रियता बीजेपी समेत अन्य दलों की यह भी पढ़े़ें: बेचैनी का सबब बनी हुई है। कुछ सियासी दलों ने सियासी ताकत को तानाशाही समझ लिया है जहां वो जब और जो चाहें वो कर सकते हैं। जनता अपने सुनहरे भविष्य को देखते हुए अपना ईमानदार प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजे।

नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान की जनता की भलाई के लिए, राजस्थान के विकास के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए चुनावी समर में ज़रूर उतरेगी। जो राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी को छोटा दल बताते थे आज आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से उनकी सांसें थम गई हैं और वो लोग आज चुनावी गणित लगाने को मजबूर हो गए हैं। बीजेपी जैसे बड़े सियासी दल तो इस तरह डर गए हैं कि उन्हें षड्यंत्र तक करने पड़ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए गए विकास कार्य और बीजेपी शासित केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के विकास कार्यों में पहुंचाई गई बाधा किसी से छुपी नहीं है। अब वो दिन दूर नहीं जब राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विकास कार्य होंगे और राजस्थान के सरकारी स्कूलों की भी विदेशों में धूम होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com