PM मोदी का सीकर दौरा, किसानों को 17000 करोड़ की सौगात

PM मोदी का सीकर दौरा, किसानों को 17000 करोड़ की सौगात

PMO का बड़ा कारनामा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हटाया स्वागत भाषण

CM गहलोत ने बड़प्पन दिखाते हुए ट्विटर से किया पीएम का स्वागत

सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सीकर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की इस दौरान भाजपा ने एक बड़ी जनसभा में संबोधन की तैयारी भी की है। दरअसल 9 महीनों में ये 8वीं बार है जब प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले 18 जुलाई को नागौर के खरनाल से किसानों को ये तोहफा देने वाले थे। लेकिन सीकर दौरे के पीछे कई कारण छिपे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सभा के पीछे भाजपा यहां से न सिर्फ जाटों को बल्कि SC/ST वर्ग को भी साधना चाहता है। राजस्थान के शेखावाटी बेल्ट पर भाजपा की नजर है इसलिए भाजपा यहीं से राजस्थान के एक बड़े हिस्से को साधने के लिए पीएम मोदी की सभा का आयोजन करवा रही है।

किसानों को 17हजार करोड़ की सौगात देंगे मोदी

पीएम मोदी सीकर से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। सीकर की धरा से मोदी देशभर के किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में लाभ का पैसा ट्रांसफर करेंगे जिसमें प्रधानमंत्री 14वीं किस्त के रूप में करीब 17000 करोड़ रुपए डिजिटली किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। पीएम की इस योजना से राजस्थान के 1.25लाख किसानों सहित देशभर के 9करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

12 मेडिकल कॉलेज-विद्यालयों का लोकार्पण

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सीकर में सरकारी कार्यक्रमों में भी शरीक होंगे जिनमें केंद्रीय विद्यालय तिंवरी के उद्घाटन से लेकर मेडिकल कॉलजों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में शरीक होंगे। पीएम मोदी इस दौरान देशभर में बनें करीब सवा लाख किसान समृद्धि केंद्रों का लोकार्पण सीकर से ही करेंगे। इसके बाद एकलव्य मॉडल स्कूलों का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा की ओर से आयोजित विशाल जनसभा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस आयोजन में मंच पर राजस्थान भाजपा से जुड़े तमाम बड़े नेता भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठोड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुधंरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद रामचरण बोहरा और सांसद घनश्याम तिवारी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी के भाषण से CM गहलोत को किया दूर

जानकार सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार पीएम मोदी के स्वागत भाषण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वर्चुअली प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत का भाषण देना था। लेकिन पीएमओ की ओर से सीएम गहलोत का भाषण मोदी के कार्यक्रम से हटा दिया गया। जिसकी जानकारी सीएमओ को भी दी गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़प्पन दिखाते हुए अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को लिखा कि PMO द्वारा मेरा स्वागत भाषण हटा दिया गया है फिर भी मेरी ओर से राजस्थान की धरती पर मैं आपका स्वागत करता हूं। अपने भाषण में मैं आपसे प्रदेश के हित में कुछ मांगें रखता वो अब मैं आप तक ट्विटर के माध्यम से पहुंचा रहा हूं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com