पीएम मोदी का यूपी-राजस्थान दौरा: बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी का यूपी-राजस्थान दौरा: बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

आईटी से टेक्सटाइल तक भारत की ताकत बनेगी आकर्षण का केंद्र

पीएम मोदी बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट माही परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला

वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सड़कों और ऊर्जा परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर/बांसवाड़ा/नोएडा, dusrikhabar.com। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं। वे पहले नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचकर 1.22 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना, सड़क व रेल परियोजनाएं और सौर ऊर्जा योजनाएं केंद्र में रहेंगी।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 25 सितम्बर, गुरुवार, 2025…

बांसवाड़ा को मिली मेगा सौगात

बांसवाड़ा दौरे के दौरान पीएम मोदी 2800 मेगावाट माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना प्रदेश में रावतभाटा के बाद दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी, जो देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। इसके साथ ही वे 90 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना, 5.5 गीगावाट ट्रांसमिशन लाइनें, सड़क और फ्लाईओवर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

read also:आरएसएस के ‘सरसेनापति’ की अनसुनी कहानी: जब खाकी कमीज थी गणवेश का हिस्सा

रेल क्षेत्र में भी बड़ी सौगातें दी जाएंगी –

  • बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस

  • जोधपुर से दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत ट्रेन

  • चित्तौड़गढ़ से उदयपुर तक नई एक्सप्रेस ट्रेन

आदिवासी क्षेत्र पर विशेष फोकस

दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में विकास कार्यों का शुभारंभ भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। यहां हाल ही में आदिवासी पहचान की राजनीति को लेकर हलचल तेज हुई है। ऐसे में यह परियोजनाएं न सिर्फ आर्थिक विकास को गति देंगी बल्कि स्थानीय जनता के लिए रोजगार और अवसर भी लेकर आएंगी।

read also:GMCH उदयपुर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह: रोगी सुरक्षा पर जागरुकता अभियान

पीएम मोदी इस मौके पर कुसुम योजना लाभार्थियों से भी मिलेंगे। इनमें राजस्थान की छह महिलाएं और महाराष्ट्र के छह किसान शामिल होंगे, जो सौर ऊर्जा के जरिए अपने खेतों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

पीएम ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का करेंगे उद्घाटन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (यूपीआईटीएस-2025) का उद्घाटन करेंगे।

read also:लग्जरी सुइट, शेफ, शाही कमरे… महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाली हैं द्रौपदी मुर्मू, देखें तस्वीरें

यह आयोजन भारत के ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला साबित होगा।

भारत की ताकत बनेगी दुनिया के सामने

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, “25 सितंबर को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ विकसित भारत के हमारे संकल्प को एक नई गति मिलेगी। सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हिस्सा बनूंगा। यह आयोजन दुनिया को आईटी से लेकर टेक्सटाइल तक भारत की ताकत का साक्षी बनाएगा।”

read also:नोएडा में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में कारोबारियों का हंगामा: एंट्री न मिलने पर पास फाड़े, पुलिस हाथ जोड़ती रही, PM मोदी पहुंचे

———— 

पीएम मोदी राजस्थान दौरा, बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना, इंटरनेशनल ट्रेड शो नोएडा, वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान, पीएम मोदी विकास परियोजनाएं, आत्मनिर्भर भारत, कुसुम योजना, पीएम मोदी नोएडा दौरा, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025, मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, इंडिया एक्सपो सेंटर, पीएम मोदी ट्रेड शो उद्घाटन, #पीएममोदी, #राजस्थानन्यूज, #बांसवाड़ा, #विकासपरियोजनाएं, #परमाणुऊर्जा, #वंदेभारतएक्सप्रेस, #इंटरनेशनलट्रेडशो, #पीएममोदी, #UPITS2025, #नोएडा, #मेकइनइंडिया, #वोकलफॉरलोकल, #ट्रेडशो,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com