पीएम मोदी की राजस्थान को मेडिकल के क्षेत्र में एक और सौगात…!

पीएम मोदी की राजस्थान को मेडिकल के क्षेत्र में एक और सौगात…!

आयुष्मान राजस्थान की ओर बढ़ते कदम

जल्द खुलेंगे 2800 से अधिक नये चिकित्सा संस्थान

स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 2671.41 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति

जयपुर, 2 मार्च। राजस्थान को चिकित्सा के क्षेत्र में और मजबूती प्रदान करने के लिए  केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। केंद्र सरकार की ओर से आगामी तीन वित्तीय वर्षों के लिए 2671.41 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

करोड़ों का बजट हुआ स्वीकृत 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने तीन वित्तीय वर्ष (2023-24 से 2025-26) के लिए कुल 2671.41 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें 2274 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 430 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण और 108 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों (बीपीएचयू) की स्थापना के लिए कुल 2006.78 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

Read also:एक्शन मोड में चिकित्सा विभाग… नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे…!

साथ ही, केन्द्र सरकार ने पीएचसी और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए 528.18 करोड़ रुपये, शहरी पीएचसी में डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए 41.11 करोड़ रुपये और बीपीएचयू, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) के लिए 95.35 करोड़ रुपये के भी प्रावधान किए गए हैं। 

Read also:भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

आयुष्मान भारत और आयुष्मान राजस्थान का संकल्प होगा साकार

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की इस स्वीकृति पर आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सौगात से आयुष्मान भारत और आयुष्मान राजस्थान का संकल्प साकार होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से गांव-ढाणी तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक मिल सकेंगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com