पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव 2025-26 के नतीजे घोषित: मुकेश मीणा अध्यक्ष, मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित

पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव 2025-26 के नतीजे घोषित: मुकेश मीणा अध्यक्ष, मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित

मतदान और मतगणना के बाद विभिन्न पदों पर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा

जयपुर (Dusrikhabar.com)। पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर के 2025-26 कार्यकारिणी चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए। मतदान और मतगणना के बाद विभिन्न पदों पर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत द्वारा जारी परिणामों के अनुसार, मुकेश कुमार मीणा ने अध्यक्ष पद, मुकेश चौधरी ने महासचिव पद, और विकास शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।

Read Also:  Why Modi’s visit to RSS headquarters, a first for an Indian PM, is significant

अध्यक्ष पद (एक पद)

क्रम उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोट परिणाम
1 मुकेश कुमार मीणा 410 विजयी घोषित
2 अभय जोशी 163
3 अमरदीप शर्मा 101
4 डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘बिल्लू बन्ना’ 138
5 रूपेन्द्र कुमार टिंकुर 189

Read Also:  भव्यता और सांस्कृतिक वैभव के संगम से सराबोर हुआ गणगौर महोत्सव 2025! 

महासचिव पद (एक पद)

क्रम उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोट परिणाम
1 मुकेश चौधरी 295 विजयी घोषित
2  योगेन्द्र शर्मा ‘पंचोली’ 210
3 राजकुमार शर्मा ‘जकड़ी’ 287
4 रामेश्वर सोलंकी 188

Read Also:  मैं राजस्थान हूं, सदा स्वाभिमानी, खम्मा घणी सा, पधारो म्हारे देश…

उपाध्यक्ष पद (दो पद)

क्रम उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोट परिणाम
1 डॉ. मोनिका शर्मा 520 विजयी घोषित
2 परमेश्वर प्रसाद शर्मा 448 विजयी घोषित
3 पुष्पेन्द्र सिंह राजावत 433

Read Also:  राइजिंग राजस्थान’ इम्पैक्ट 1.0 से राजस्थान दिवस उत्सव का समापन…

कोषाध्यक्ष पद (एक पद)

क्रम उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोट परिणाम
1 विकास शर्मा 302 विजयी घोषित
2 अनिल त्रिवेदी 299
3 नमोनारायण अवस्थी 234
4 देवेंद्र सिंह 138

Read Also:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ‘नए भारत की नई खादी’

मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी”डीके”, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, श्रीमती अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर व विकास आर्य कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com