GMCH उदयपुर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह: रोगी सुरक्षा पर जागरुकता अभियान

GMCH उदयपुर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह: रोगी सुरक्षा पर जागरुकता अभियान

GMCH उदयपुर में “आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक दूर” थीम पर हुआ आयोजन

एडीआर रिपोर्टिंग और फार्माकोविजिलेंस पर व्याख्यान व प्रतियोगिताएं

नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता से फैलाई जागरूकता

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच उदयपुर) के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष का विशेष थीम था – “आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें”। कार्यक्रम के दौरान रोगी सुरक्षा, एडीआर रिपोर्टिंग (Adverse Drug Reactions) और दवाओं के सही उपयोग पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 25 सितम्बर, गुरुवार, 2025…

समारोह की प्रमुख झलकियां

फार्माकोविजिलेंस सप्ताह में छात्रों और स्टाफ को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताएं और व्याख्यान आयोजित किए गए।

  • डॉ. चेतन जानी की देखरेख में पोस्टर प्रतियोगिता हुई।

  • डॉ. साक्षी सिंह ने नर्सिंग छात्रों और कर्मचारियों को रोगी सुरक्षा पर व्याख्यान दिया।

  • डॉ. नीना कटोच ने फार्मेसी छात्रों को एडीआर रिपोर्टिंग की महत्ता समझाई।

  • इंटर्न बैच 2020 ने डॉ. द्वित वोरा के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को दवाओं के दुष्प्रभावों और उनकी रिपोर्टिंग के प्रति सजग किया।

read also:आरएसएस के ‘सरसेनापति’ की अनसुनी कहानी: जब खाकी कमीज थी गणवेश का हिस्सा

सम्मान और मार्गदर्शन

इस मौके पर जीएमसीएच की डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए। पूरा कार्यक्रम फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

read also:पीएम मोदी का यूपी-राजस्‍थान का दौरा आज, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

———- 

फार्माकोविजिलेंस सप्ताह, जीएमसीएच उदयपुर, रोगी सुरक्षा, एडीआर रिपोर्टिंग, फार्माकोलॉजी विभाग, दवा सुरक्षा, जीएमसीएच न्यूज, फार्माकोविजिलेंस अवेयरनेस, #जीएमसीएच, #फार्माकोविजिलेंस, #उदयपुरन्यूज, #रोगीसुरक्षा, #ADRरिपोर्टिंग, #फार्माकोलॉजी,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com