
असम की प्रदर्शनी में उमड़े लोग, शिल्पकला आकर्षण का केंद्र
जयपुर में आयोजित हो रही असम के उत्पादों की प्रदर्शनी
राजस्थान के लोग असम के कल्चर से हो रहे रूबरू
प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी उमड़े सैकड़ों लोग
जयपुर। टोंक रोड स्थित बापू नगर में विनोबा ज्ञान मंदिर स्कूल में असम और उत्तर पूर्व के हथकरघा उद्योग की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी 7 अप्रेल तक चलेगी। दरअसल असम के जो लोग जयपुर में रह रहे हैं असम एसोसिएशन जयपुर इसी का नाम है और यही एसोसिएशन असम के जो लोग राजस्थान में रह रहे हैं उन्हें इस प्रदर्शनी के माध्यम से कनेक्ट करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
Read also:राजस्थान पर्यटन दुनिया में सातवें पायदान पर, ..पंख…
संस्कृतियों को हो रहा आदान-प्रदान
असम एसोसिएशन, जयपुर की गार्गी कोटोकी ने बताया कि एसोसिएशन समय-समय पर ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौके पर हम लोग खास तौर पर ऐसी प्रदर्शनी लगाते हैं। साथ ही असम एसोसिएशन यह भी चाहता है कि राजस्थान के लोग भी असम की संस्कृति और परंपराओं को करीब से जानें।
Read also:नेशनल फिल्म आर्काइव ने किया ऑनलाइन फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
असम की चाय, कई तरह के चावल और शिल्पकला को लोग कर रहे सर्वाधिक पसंद
गार्गी के अनुसार जयपुर में असम एसोसिएशन की यह दूसरी प्रदर्शनी है। गार्गी कोटोकी ने बताया कि हम उत्तर पूर्व हथकरघा, शिल्पकला से तैयार वस्त्र जैसे साड़ी, कुर्ती बच्चों के रोज पहनने के परिधान, खाद्य पदार्थों में कई तरह के आचार खाने-पीने की वस्तुएं, असम के बागानों की चाय, जैविक भोजन में चावल के कई तरह की किस्में और अन्य वस्तुओं का इस प्रदर्शनी में प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का दूसरे दिन शनिवार को सैकड़ों की संख्या में लोग प्रदर्शनी में उमड़े। रविवार 7 अप्रेल को प्रदर्शनी का अंतिम दिन रहेगा।
