
RTE के तहत दाखिले नहीं मिलने पर अभिभावकों ने किया शिक्षा संकुल पर “हल्ला बोल” प्रदर्शन
शिक्षा संकुल पर अभिभावकों ने का ” हल्ला बोल ” प्रदर्शन, बच्चों ने भी मांगी पढ़ाई
संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में शिक्षा संकुल पर अभिभावकों ने किया ” हल्ला बोल ” प्रदर्शन
17 को शिक्षा निदेशक, 18को जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किए
अब तक ना दाखिले मिले ना निजी स्कूलों पर कार्यवाही हुई, बच्चे 23 दिनों से घर बैठे है पूछ रहे हम स्कूल कब जाएंगे
जयपुर,(Dusrikhabar.om)। जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार को शिक्षा के अधिकार (RTE) कानून के तहत दाखिले न मिलने से आक्रोशित अभिभावकों और बच्चों ने संयुक्त अभिभावक संघ के नेतृत्व में शिक्षा संकुल पर “हल्ला बोल” प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह विरोध, दोपहर 12:30 बजे तक चला, जिसमें राजधानी के 50 से अधिक स्कूलों से आए सैकड़ों अभिभावक और बच्चे शामिल हुए।
बच्चे पूछ रहे हैं – “हम स्कूल कब जाएंगे?”
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि 17 जुलाई को शिक्षा निदेशक और 18 जुलाई को जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने निजी स्कूलों को RTE चयनित विद्यार्थियों के दाखिले सुनिश्चित करने के नोटिस जारी किए थे। परंतु, 23 दिन बीत जाने के बावजूद बच्चों का दाखिला नहीं हुआ और न ही किसी निजी स्कूल पर कार्रवाई की गई। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप है और सरकार व विभाग मूक दर्शक बने बैठे हैं।
“हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, अगली बार उग्र होगा” – अरविंद अग्रवाल
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में दाखिले नहीं हुए, तो अभिभावक एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे, और अगला आंदोलन शांतिपूर्ण नहीं बल्कि उग्र रूप लेगा। शिक्षा विभाग यदि समय रहते निर्णय नहीं लेता है, तो यह मामला और व्यापक रूप से सामने आएगा।
प्रदर्शन में बच्चे भी हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में उन बच्चों ने भी हिस्सा लिया, जिनका चयन शिक्षा विभाग की लॉटरी प्रक्रिया से हुआ था, पर उन्हें अभी तक स्कूल में प्रवेश नहीं मिला। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर “हमें स्कूल चाहिए”, “हमारा हक दो” जैसे नारे लगाए।
27 जुलाई को अगली बैठक, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
प्रदेश महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि रविवार, 27 जुलाई को पुनः शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार की पार्किंग में अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर 9772377755 भी जारी किया गया है जिस पर कोई भी अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
———-
RTE दाखिला 2025, शिक्षा संकुल प्रदर्शन, संयुक्त अभिभावक संघ, जयपुर शिक्षा विवाद, RTE कानून, निजी स्कूल दाखिला, बच्चों की पढ़ाई रुकी, शिक्षा मंत्री ज्ञापन, जयपुर शिक्षा समाचार, हल्ला बोल प्रदर्शन, अभिषेक जैन बिट्टू, अरविंद अग्रवाल, संजय गोयल, #RTE2025, #जयपुरसमाचार, #शिक्षासंकुल, #हल्लाबोल, #संयुक्तअभिभावकसंघ, #बच्चोंकीपढ़ाई, #शिक्षा_अधिकार, #PrivateSchools, #RightToEducation, #RTEProtest