पंचांग और आपका आज…?

(Jyotish) ज्योतिषी पूनम गौड़ के अनुसार आज का पंचांग (Panchang) कैसे शुभ होगा?

जानिए वैदिक पंचांग (Panchang) से कुछ तरीके और उपाय।

सेलीब्रिटी ज्योतिष पूनम गौड़

Panchang दिनांक – 21 सितम्बर 2023

दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – भाद्रपद

Vaidic पक्ष – शुक्ल

तिथि – षष्ठी 14:13 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – अनुराधा 15:33 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग – प्रीति 01:42(21 सितम्बर) तक तत्पश्चात आयुष्मान

Read Also:मोती डूंगरी में कहां से आई गणेश प्रतिमा…?

Vaidic राहुकाल – 13:51 से 15:22 बजे तक

सूर्योदय – 06:16
सूर्यास्त – 18:23
गण्डमूल – अहोरात्रि
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में

Vaidic पंचक – 26 सितंबर 2023, 20:28 से 30 सितंबर 2023 को 21:08 तक

व्रत पर्व – सूर्य षष्ठी
ज्येष्ठ गौरी आवाहन
आवाहन मुहूर्त – 06:09 से 15:35

ज्येष्ठ गौरी पूजा व्रत, शुक्रवार 22 सितम्बर
ललिता सप्तमी, शुक्रवार 22 सितम्बर
महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, शुक्रवार 22 सितम्बर
दुर्गा अष्टमी, शुक्रवार 22 सितम्बर
ज्येष्ठ गौरी पूजा विसर्जन शनिवार 23 सितम्बर

सर्वार्थ सिद्धि योग – 06:09 से 15:35
रवि योग – 06:09 से 15:35

Read Also:सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर

पंचांग (Panchang)💥 विशेष

षष्ठी को नीम की पट्टी, फल, या दातुन मुँह में डालने से नीच योनि की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खण्ड 27.29-34)

पंचांग (Panchang) अनुसार

👉भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मोरयाई छठ का व्रत रखा जाता है। इसे मोर छठ या कुछ स्थानों पर सूर्य षष्ठी व्रत भी कहते हैं। इस बार यह व्रत 21 सितम्बर, गुरुवार को है।

भविष्योत्तर पुराण के अनुसार, प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य के निमित्त व्रत करना चाहिए। इनमें भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी का विशेष महत्व है।

इस दिन गंगा स्नान, सूर्योपासना, जप एवं व्रत किया जाता है। इस दिन सूर्य पूजन, गंगा स्नान एवं दर्शन तथा पंचगव्य सेवन से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है।

इस दिन व्रत को अलोना (नमक रहित) भोजन दिन में एक बार ही ग्रहण करना चाहिए। सूर्य पूजा में लाल फूल, गुलाल, लाल कपड़ा, लाल रंग की मिठाई आदि का विशेष महत्व है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com