
आरसीए पदाधिकारियों के दुबई दौरे का विरोध, खेल में भी घुसी राजनीति
आरसीए पदाधिकारियों के दुबई दौरे का विरोध
खेल में भी घुसी राजनीति, आरसीए में आरोप-प्रत्यारोप का दौर, ललित मोदी ग्रुप के कट्टर समर्थक राजेंद्र सिंह ने लगाया आरोप, सिंह ने दुबई दौरे को बताया खिलाड़ियों के पैसों की बर्बादी
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का दुबई दौरा इन दिनों चर्चाओं में है। नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और ललित मोदी के कट्टर समर्थक राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए इसे खिलाड़ियों के पैसे की बर्बादी बताया है।

सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में क्रिकेट के विकास के लिए जिला क्रिकेट संघ को पैसे नहीं दिए जा रहे, जबकि दूसरी ओर आरसीए के पदाधिकारी खिलाड़ियों और खेल के विकास के पैसे से दुबई सैर-सपाटा कर रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि IPL का आयोजन पहली बार नहीं हो रहा। राजस्थान के हर पदाधिकारियों ने कई बार आईपीएल मैच देखे हैं। ऐसे में दुबई जाकर मैच देखने का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सिर्फ अपने चहेतों क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को मौज मस्ती कराने दुबई लेकर गए हैं, जो गलत है। प्रदेश के खिलाड़ियों के परिजनों को दुबई भेजना चाहिए था, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।

गौरतलब है कि आरसीए अपने 20 पदाधिकारियों को जयपुर से दुबई ले गया है। इन्हें वहां तीन आईपीएल मैच दिखाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारियों से भी मिलाने का कार्यकम है।
