जलदाय में अधिकारी-कर्मचारियों ने ऐसा क्या किया कि मिला सम्मान…!

जलदाय में अधिकारी-कर्मचारियों ने ऐसा क्या किया कि मिला सम्मान…!

PHED  में शत-प्रतिशत कार्य करने पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

9 अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

 

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग में वर्षों से लम्बित चले आ रहे विधानसभा प्रश्न, आश्वासन, प्रस्ताव एवं याचिकाओं का शत-प्रतिशत निस्तारण करने पर विधानसभा प्रकोष्ठ के 9 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया है।

Read Also:ना हम हारे थे, ना हम हारे हैं। ये एनडीए की महाविजय है।

कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र

शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि विभाग के विधानसभा प्रकोष्ठ में कार्यरत महेन्द्र प्रकाश सोनी अधीक्षण अभियन्ता (ग्रामीण), राजेन्द्र कुमार शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी,  धर्मेश वर्मा ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्रीकान्त उपमन्यु वरिष्ठ सहायक, जितेश सैन वरिष्ठ सहायक, राहुल तंवर शीघ्र लिपिक, खुशबु देवीसहाय मीना, कनिष्ठ अभियन्ता, गिर्राज गुर्जर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं विष्णु कुमार चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।

Read Also:राजस्थान में आदर्श आचार संहिता खत्म, होंगे सरकार से संबंधित कार्य…!

उल्लेखनीय है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विधान सभा से संबंधित 439 प्रश्न, 84 प्रस्ताव, 60 आश्वासन एवं 33 याचिकाओं सहित कुल 616 विधान सभा प्रकरण लम्बित थे। जिन्हें पिछले 3 माह में शासन सचिव के निर्देशन में विधान सभा प्रकोष्ठ में कार्यरत कार्मिकों द्वारा कडी मेहनत करते हुए निस्तारण किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com