जीएसटी के अब केवल दो स्लैब, क्या सस्ता, क्या महंगा, पढ़िए पूरी खबर…

जीएसटी के अब केवल दो स्लैब, क्या सस्ता, क्या महंगा, पढ़िए पूरी खबर…

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, देश को महंगाई से राहत  

रोटी, परांठा, दूध, हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस होंगे टैक्स फ्री

रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी 18% से घटकर 5% किया साबुन,शैम्पू, तेल, टूथपेस्ट, घी,मक्खन, नूडल्स, नमकीन सहित कई चीजें सस्ती

ऑटोमोबाइल सामान, इलेक्ट्रोनिक्स, शिक्षा, कृषि उत्पादों पर भी कम हुआ जीएसटी

विजय श्रीवास्तव,

नई दिल्ली,(dusrikhabar.com)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में कई बड़े फैसले हुए जिनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 4 जीएसटी स्लैब को खत्म कर अब सिर्फ दो स्लैब ही लागू किए जाएंगे।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 4सितम्बर, गुरुवार, 2025…

आपको बता दें कि नए स्लैब लागू होने से पहले 5%, 12%, 18% और 28% के स्लैब को खत्म कर दिया गया है अब केवल 5% और 18% दो ही स्लैब होंगे। जो देशभर में 22सितम्बर से लागू होंगे। 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

देशभर में अब केवल जीएसटी के दो ही स्लैब लागू होंगे इससे पहले चल रहे  GST के 4 स्लैब 22 सितम्बर से खत्म हो जाएंगे। केंद्र की इस घोषणा से आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पूरी जानकारी मीडिया के साथ साझा की। 

read also:उदयपुर के आलोक स्कूल में नाबालिग छात्रा से रेप का आरोपी शिक्षक प्रदीप सिंह झाला गिरफ्तार…

ये सामान होंगे सस्ते

जीएसटी नया स्लैब

ये सामान होंगे महंगे: 

जीएसटी में ये होंगे महंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि नई स्लैब के बाद दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। आमजन को राहत के लिए 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री की गई हैं।

read also:श्रीगणेश ने भी दिखाया था विराट स्वरूप… श्रीकृष्ण से भी पहले दे चुके थे गीता का ज्ञान

वहीं लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28% की जगह 40% GST लगाई जाएगी। मध्यम और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आ जाएंगी जिससे महंगी हो जाएंगी।

जीएसटी घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

जीएसटी घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई घोषणा में लागू हुए नए स्लैब 22 सितंबर से होंगे लागू 

नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 सितम्बर से नए स्लैब लागू हो जाएंगे। हालांकि, तंबाकू वाले सामान पर नई 40% GST दर अभी लागू नहीं होगी। इन बदलावों का मकसद आम आदमी को राहत देना, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करना और हानिकारक उत्पादों जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनके उपयोग को कम करना है।

read also:अवैध शराब की दुकान के दोषी अधिकारी पर कार्रवाई हो: मावली विधायक डांगी ने डबोक रेप मामला विधानसभा में उठाया, बोले जिम्मेदार कौन है

पीएम मोदी लाल किले पर

पीएम मोदी लाल किले पर

बदलाव से बेहतर होगी आमजन की जिंदगी:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि जीएसटी काउंसिल ने केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें जीएसटी दरों में कटौती और कई सुधार शामिल हैं। इससे आम जनता, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा सभी को फायदा होगा। ये बड़े बदलाव हमारे नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे और कारोबार करना आसान करेंगे। खासकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को मदद मिलेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com