अब 40 हजार वरिष्ठों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार

अब 40 हजार वरिष्ठों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार

CM गहलोत ने तीर्थ यात्रा योजना में 44 करोड़ का अतिरिक्त बजट का किया प्रावधान

डूंगरपुर में नए महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी

 

जयपुर।  @CMRajasthan राजस्थान सरकार एक बार फिर बुजुर्गों का ध्यान रखने की दिशा में बढ़ रही है। मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना का बजट बढ़ाने का प्रावधान किया। सीएम गहलोत की सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के फलस्वरूप प्रदेश के वृद्धजनों के लिए सरकार ने 44 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। वृद्धजनों में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को लेकर अपार उत्साह है। इनकी भावनाओं के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने 40 हजार वृद्धजनों को यात्रा कराने का लक्ष्य तय किया है। @SachinPilot

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस लक्ष्य की क्रियान्विति में 44 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। योजना अन्तर्गत पहले 46 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। अब यात्रियों की संख्या बढ़ने से 44 करोड़ रुपए और दिए गए है। इस स्वीकृति से यात्रियों को हवाई और रेल के जरिए विभिन्न तीर्थ स्थलों पर यात्रा कराई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट-हरीश चौधरी मुलाकात का सच…!

आपको बता दें कि अगस्त, 2013 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरूआत की गई थी। उस समय 41 हजार यात्रियों को विभिन्न स्थलों पर भेजकर दर्शन कराए गए। अब तक 1.17 लाख से अधिक यात्रियों को दर्शन कराया जा चुका है। इस वर्ष 14 जून को जयपुर और कोटा से रामेश्वरम-मदुरई के लिए यात्रियों की ट्रेन को रवाना किया गया था। यात्रा का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। @DIPRRajasthan

 

यह भी पढ़ें सीएम गहलोत से की 6 सूत्री मांग

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में डूंगरपुर के साबला में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की थी और अब सीएम गहलोत ने डूंगरपुर के साबला में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। महाविद्यालय के संचालन के 21पदों का सृजन किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, डूंगरपुर जिले के साबला में 4.50 करोड़ रूपए की लागत से महाविद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com