
कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे अभियान!
राज्य में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहें अभियान की शुरुआत की रोडवेज ने
जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। हर कोई व्यक्ति प्यास से परेशान है, पानी की तलाश और छाया गर्मी का सबब बन गया है। इसी के मद्देनजर रोडवेज की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा ने शुक्रवार को यात्रियों को गर्मी से राहत देने एवं राज्य में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहें के उद्देश्य से सभी बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है।
Read Also:राजस्थान में मानसून पर्यटन के अलौकिक नज़ारे…!
स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित
रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना ने बताया कि बस स्टैंड्स पर यात्रियों के लिये स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये छायादार स्थानों पर पेयजल, वाटलकूलर, आरओं आदि की व्यवस्था करने, उनके उचित रखरखाव एवं मरम्मत कर शीतलजल उपलब्ध कराने के लिये आदेश जारी किये गये है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निगम के बस स्टैंड्स पर स्थित पानी की टंकी, प्याऊ की जाँच और नियमित साफ़ सफ़ाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
Read Also:प्लेसमेंट में IIHMR Delhi का कीर्तिमान…!
निगम द्वारा भामाशाओं, गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक ट्रस्टों और समाजसेवियों को भी पक्षियों के लिए परिण्डे और चुग्गा पात्र लगाने और आवश्यक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया जाएगा