निफ्ट जोधपुर दीक्षांत समारोह 2025 : स्वर्ण पदकों में लड़कियों ने बाजी मारी, 192 को मिली डिग्री…

निफ्ट जोधपुर दीक्षांत समारोह 2025 : स्वर्ण पदकों में लड़कियों ने बाजी मारी, 192 को मिली डिग्री…

जोधपुर स्थित निफ्ट में हुआ दीक्षान्त समारोह 2025 

192 विद्यार्थियों को डिग्री, डिग्रीधारकों के लिए गूंजी तालियां

गोल्ड मेडल में लड़कियों का नजर आया जलवा

फैशन और टेक्नोलॉजी के संगम पर बढ़ने की नसीहत

नाज़नीन, स्थानीय संवाददाता।

जोधपुर,(dusrikhabar.com)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट जोधपुर) में शनिवार को बैच 2025 का भव्य दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) आयोजित हुआ। इस मौके पर 192 विद्यार्थियों को बैचलर और मास्टर्स डिग्री प्रदान की गई। समारोह की सबसे खास बात यह रही कि स्वर्ण पदक (Gold Medal) में लड़कियों ने अपना दबदबा बनाया और संस्थान का नाम रोशन किया।

read also:सड़क हादसे में घायल राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गीतांजली अस्पताल के ICU में भर्ती

दीक्षांत समारोह में 192 विद्यार्थियों को डिग्री

समारोह में मुख्य अतिथि अमित खत्री (सह-संस्थापक, नॉइज़ स्मार्ट वियरेबल्स), निफ्ट की डीन प्रो. नूपुर आनंद, रजिस्ट्रार कर्नल विक्रांत लखनपाल और निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। निदेशक ने अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कुल 192 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

read also:जोधपुर की लंगड़ी एक्सप्रेस बनी ऐतिहासिक, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

स्वर्ण पदक जीतकर चमके स्टूडेंट्स

समारोह में कुल 20 विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए, जिनमें से 8 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 12 को मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

  • बेस्ट एकेडमिक परफॉर्मेंस अवार्ड : अजुदिया तुलसी महेश, कृति शर्मा, वैष्णवी पटेल, माधुरी, ईशा, तनीषा जैन

  • निफ्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर : माधुरी प्रशांत

  • निफ्ट एक्स्ट्राऑर्डिनरी सर्विस अवार्ड : तनिष्क राज

  • निफ्ट मेधावी अवार्ड : आयुषी भंसाली, श्रद्धा खंडाला, श्रेया खंडेलवाल, दृष्टि दुर्गेश कदम सहित अन्य

विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

read also:RGHS में सरकारी पर्ची पर दवा लिखने वालों पर नजर:रिपोर्ट और रोगी ​की हिस्ट्री देखे बिना दवाई देने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई होगी

मुख्य अतिथि का संदेश : फैशन और टेक्नोलॉजी का मेल ज़रूरी

मुख्य अतिथि अमित खत्री ने कहा कि आज के डिजिटल युग में फैशन और डिज़ाइन को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ना बेहद आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार और क्रिएटिविटी अपनाने की प्रेरणा दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

read also:क्या राजस्थान में दुल्हन ससुर-देवर से भी बनाती है संबंध?: युवती का दावा- पहले बच्चे को गिरा दिया जाता है; जानें- क्या है सच्चाई

———-

निफ्ट जोधपुर, निफ्ट कन्वोकेशन 2025, निफ्ट गोल्ड मेडल, फैशन टेक्नोलॉजी, दीक्षांत समारोह, NIFT Convocation Jodhpur, निफ्ट जोधपुर अवार्ड्स, #NIFT, #Convocation2025, #Jodhpur, #GoldMedal, #FashionTechnology, #दीक्षांतसमारोह,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com