
न महिला, न युवाओं का भविष्य सुरक्षित
अकल तो आप में है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा और संरक्षण देते हो -जोशी
राजस्थान में ना तो नारी सुरक्षित, ना युवाओं का भविष्य – सीपी जोशी
कांग्रेस ने किस योजना से राजस्थान में गरीब कल्याण और उत्थान के लिए किया काम – सीपी जोशी
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी कोटा दौरे पर ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए आगामी कार्य योजना की चर्चा की, कोटा देहात में भांडाहेड़ा सिमलिया मंडल चौपाल में मोदी सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों से ग्रामीण जनता को अवगत कराया और कोटा सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की।
’नहीं सहेगा राजस्थान’ बन चुका है जन-जन की आवाज
जोशी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा द्वारा शुरू किया गया ’’नहीं सहेगा राजस्थान’’ कैंपेन अब जन-जन की आवाज बन चुका है। राजस्थान में दलित अत्याचार, आदिवासी अत्याचार, महिला अत्याचार, तुष्टिकरण सभी चरम पर है। नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरों के आंकडों बताते हैं महिला दुष्कर्म में राजस्थान टॉप पर पहुंच गया है फलतः राजस्थान में ना तो नारी सुरक्षित है और ना ही युवाओं का भविष्य। कांग्रेस सरकार ने महंगाई को कंट्रोल करने का वादा किया, लेकिन साढ़े चार वर्षों में महंगा पेट्रोल-डीजल, महंगा वाहन टैक्स, महंगी बिजली से जनता को परेशान किया हुआ है।
राजस्थान में युवाओं का भविष्य बर्बाद, रिश्वत का बोलबाला
सीपी जोशी ने आरपीएससी को भंग करने वाले मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बताया कि अकल तो आपमें है जो डेढ करोड रूपये लेकर आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया, राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले सुरेश ढाका की जमानत के लिए सलमान खुर्शीद जैसे बडे वकील किया, आपके पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ईओ की परीक्षा में पास करवाने के लिए 18 लाख की रिश्वत लेते पकडे गए, डीपी जारोली को जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया, तब उन्होंने बताया कि मैं तो छोटा मोहरा हूं, डोर ऊपर वालों के हाथ में है, राजीव गांधी सर्किल पेपर लीक प्रकरण में मुख्य भूमिका में है वो आपका संस्थान है और सेकेट्री आपकी सरकार में मंत्री हैं। इससे भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि राजस्थान के लाखों युवा लोगों का भविष्य बर्बाद हो रहा, उसपर एक्शन की जिम्मेदारी आप ही की है। यदि गहलोत युवाओं का भला चाहते तो आरपीएससी में कभी भ्रष्टाचार नहीं पनपने देते। सीपी जोशी ने बताया कि कुछ समय बाद भाजपा की सरकार आने वाली है पेपर चोरी करने वाले चाहे किसी बिल में छुप जाएं उन्हें वहां से निकालकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
अपनी ही सरकार के मंत्री और विधायकों की उंगली उठी
जोशी ने बताया इन्हीं की पार्टी के मंत्री और विधायक कहते हैं कि 50 प्रतिशत कमीशन के बिना कोई काम नहीं होता, जब हम ही सुरक्षित नहीं तो आमजन का क्या होगा, कोटा संभाग के एक विधायक पत्र लिखते लिखते थक चुके हैं।मुख्यमंत्री जी स्वयं दुष्कर्म के 65 प्रतिशत मामले फर्जी बताकर अपराधियों का हौसला बढ़ाते है, एक तरफ महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को आईना दिखाने वाले मंत्री को रातों रात हटाते है और दूसरी तरफ दुष्कर्म के मामले में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने वाले मंत्री को गले लगाते है। चुनाव नजदीक आने पर इन्ही का कुनबा कह रहा है कि हम जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाए ना तो हम किसानों का कर्जा माफ कर पाए, बिजली के दाम नहीं बढ़ाने के वादे पर भी हम कायम नहीं रह पाए, ना हम युवाओं को रोजगार दे पाए ना बेरोजगार भत्ता, ना हम महंगाई पर नियंत्रण कर पाए, ना हम सुशासन रख पाए और ना ही कानून व्यवस्था मजबूत कर पाए।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी एवं देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर, प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया व रजनीश राणा आदी सीपी जोशी के उपस्थित रहे।